scriptTrade Fair: प्रगति मैदान में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 19 नवंबर से लोगों के लिए खुलेगा, जानिए क्या है खास फेयर में? | Trade fair started at Pragati Maidan, will open for public from 19 nov | Patrika News
नई दिल्ली

Trade Fair: प्रगति मैदान में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 19 नवंबर से लोगों के लिए खुलेगा, जानिए क्या है खास फेयर में?

दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) 2022 का आगाज हो गया है। 18 नवंबर तक बिजनेस डेज हैं, जिसमें बिजनेस विजिटर्स ही आ सकते हं। वहीं, आम जनता के लिए ट्रेड फेयर 19 नवंबर से खुलेगा। सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फेयर का उद्घाटन किया। इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपोओ) की तरफ से फेयर का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशन से लोग इसकी टिकट खरीद सकते हैं।

नई दिल्लीNov 14, 2022 / 10:53 pm

Rahul Manav

Trade Fair: प्रगति मैदान में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 19 नवंबर से लोगों के लिए खुलेगा, जानिए क्या है खास फेयर में?

प्रगति मैदान के इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के हॉल नंबर 7 में आयोजित सरस आजीविका मेला 2022 महिला शिल्प कलाकार सामान कस्टमर को दिखाते हुए।

41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल के माध्यम से अपने अपने स्वदेशी उत्पादों को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उद्योग जगत के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने उद्योग, स्टार्ट अप, महिला उद्यमियों और ग्रामीण कारीगरों को एक आदर्श मंच प्रदान करने के लिए आईटीपीओ और अन्य सभी हितधारकों की सराहना की। उन्होंने संकेत दिया कि इंटरनेशनल एनर्जी कंजर्वेशन कोड (आईईसीसी) भी ‘नए भारत’ का एक अनूठा प्रतीक होगा जैसा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल्पना की गई थी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि आईटीपीओ को एक वर्ष में दो मेलों का आयोजन करना चाहिए यानी मई व जून में और उसका नाम ‘स्वदेशी मेला’ दिया जा सकता है और इस मेले में बूथ उचित दरों पर दिया जाना चाहिए। सोमवार को उद्घाटन समारोह के अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, अनुप्रिया पटेल, वाणिज्य सचिव सुनिल बर्थवाल, केरल सरकार के वित्त मंत्री के एन बालागोपाल, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग के मिनिस्टर इंचार्ज मिथिलेश कुमार ठाकुर, महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री उदय सामंत, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर आलोक कुमार, आईटीपीओ के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) प्रदीप सिंह खरौला, आईटीपीओ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विभू नायर शामिल हुए।
Trade Fair: प्रगति मैदान में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 19 नवंबर से लोगों के लिए खुलेगा, जानिए क्या है खास फेयर में?
Trade Fair: प्रगति मैदान में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 19 नवंबर से लोगों के लिए खुलेगा, जानिए क्या है खास फेयर में?
कई उत्कृष्ट सामानों को खरीदने का मिलेगा अवसर

ट्रेड फेयर में लोगों को कई उत्कृष्ट सामानों को भी खरीदने का अवसर मिलेगा। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7 (ए, बी,सी) में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में देश भर के हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट के उत्कृष्ट सामानों की बिक्री एवं सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (MORD) और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) द्वारा सरस आजीविका मेला 2022 आयोजित किया जा रहा है। ट्रेड फेयर के हॉल नंबर 7 में आयोजित इस मेले में ग्रामीण भारत की शिल्पकलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है। 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस उत्सव में 300 के करीब महिला शिल्प कलाकार,150 के करीब स्टॉलों पर अपनी-अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
Trade Fair: प्रगति मैदान में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 19 नवंबर से लोगों के लिए खुलेगा, जानिए क्या है खास फेयर में?
विभिन्न राज्यों के प्रोडक्ट हैं प्रदर्शित

सरस आजीविका मेला 2022 में कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन विभिन्न राज्यों से प्रदर्शित किए गए हैं। जिसमें अंडमान एंड निकोबार से बैंबू प्रोडक्ट, अरुणाचल प्रदेश से पारंपरिक कपड़े, बैंबू प्रोडक्ट्स, आसाम से असामीज कपड़े के मेटेरियल, वाटर हायसिन्थ प्रोडक्ट्स, केन एंड बैंबू प्रोडक्ट्स, आंध्र प्रदेश से साउथ इंडियन पिकल, तेल, हर्बल हनी, वुडेन हैंडीक्राफ्ट, साड़ी और सॉफ्ट खिलौने आदि। बिहार से मधुबनी पेंटिंग, सिल्क साड़ी, सोलर टार्च, लाह की चूड़ियां और प्राकृतिक शहद। छत्तीसगढ़ से कॉटन सूट, फुलकारी सूट, सिल्क साड़ी, मेटल आर्ट, बेल मेटल, ड्राई फ्रूट्स और स्नैक्स, पापड़, आम के अचार और हल्दी पाउडर वहीं, गुजरात से मिस्लेनियस हेंडलूम आइटम, सिल्क साड़ी, दुपट्टा, बेल मेटल, गारलेंड्स, वुडेन हैंडीक्राफ्ट, पेट चित्रा के साथ साथ बेड डेकोरेटिव आइटम। जबकि गोवा से कुची हैंडीक्राफ्ट और स्नैक्स आदि। हरियाणा से कॉटन सूट, साड़ी, दुपट्टा, टेराकोटा आइटम, क्लॉथ मटेरियल, ड्रेस मटेरियल, ज्वेलरी, स्नैक्स में मशहूर महुआ लड्डू। हिमाचल प्रदेश से मिस्लेनियस हैंडलूम आइटम, साक्स, हेंडबैग, साबुन वहीं, जम्मु कश्मीर से गोल्डन ग्रास प्रोडक्ट, कुची हैंडीक्राफ्ट, क्लॉथ मटेरियल भी खरीदने को मिलेंगे।
Trade Fair: प्रगति मैदान में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 19 नवंबर से लोगों के लिए खुलेगा, जानिए क्या है खास फेयर में?
ट्राइबल ज्वेलरी, मिक्स अचार और बहुत कुछ मेले में दिखेगा

लोगों को देश भर के राज्यों के कई बेहतरीन प्रोडक्ट को खरीदने का अवसर मिलेगा। इसमें झारखंड से ट्राइबल ज्वेलरी, हनी, मिक्स अचार, दाल, आम के अचार, फ्लोर, ऑर्गेनिक वेजिटेबल और मसाले, चावल, दाल, साबुन के साथ ही स्नैक्स में हाथ के बनाए हुए चॉकलेट मशहूर । कर्नाटक से वुडेन खिलौने, पेपर, कॉफी पाउडर, कार्डामोम क्लॉथ मैटेरियल, हनी,मिक्सड पिकल, जैगरी, पेंटिंग, वुडेन हैंडीक्राफ्ट. साथ ही केरला से कोकोनट ऑयल, कार्डामोम,पेपर, मिस्लेनियस हैंडलूम आइटम, बनाना चिप्स, स्नैक्स, हैंडमेड चॉकलेट, मशाले, क्ले डेकोरेटिव आइटम। लद्दाख से ड्राई फ्रूट्स, हैंड एम्ब्रोडरी वर्क, कार्पेट, लेदर पर्स और तेल। मध्य प्रदेश से मिस्लेनियस हैंडलूम आइटम, चंदेरी साड़ी, जैगरी, बैंबू प्रोडक्ट, दुपट्टा, गोंद, डेकोरेटिव आइटम। महाराष्ट्र से एंब्रॉयडरी ड्रेस, वुडेन खिलौने, लेमन पिकल। मणीपुर से वाटर हायसिन्थ प्रोडक्ट, मिजोरम से कड़ी पाउडर, ब्लैक पेपड़, नागालैंड से बास्केट, सैंडल, ट्राइबल ज्वेलरी, ओडिशा से सबाई हैंडीक्राफ्ट, काश ग्रास, तासर साड़ी, पंजाब से जूट बैग, कुशा मैट्स, कुची हैंडीक्राफ्ट, वुलेन जैकट। पुडुचेरी से बेड्स ज्वेलरी, इमीटेशन ज्वेलरी भी प्रदर्शित की गई है। वहीं, सोमवार को सरस आजीविका मेला 2022 में एमओआरडी के एडिशनल सेक्रेटरी सी एल कटारिया, चरणजीत सिंह, एमओआरडी के डायरेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह और एमओआरडी के अंडर सेक्रेटरी विनोद कुमार भी शामिल हुए।
राजस्थान की ब्लॉक प्रिंटेड बेडशीट व तमिलनाडु के पारंपरिक कपड़े भी हैं प्रदर्शित

राजस्थान से ब्लॉक प्रिंटेड बेडशीट, आर्टीफैक्ट्स और आयरन टुल्स प्रोडक्ट, तमिलनाडु के पारंपरिक कपड़े और स्पेशल साड़ी आदि। तेलंगाना से स्पेशल साड़ी, त्रिपुड़ा के पारंपरिक कपड़े। उत्तराखंड के आर्गेनिक दालें, ग्रास बॉक्स, टेराकोटा आइटम, ब्लॉक प्रिंटेड बेडशीट, आयरन टूल्स प्रोडक्ट। उत्तर प्रदेश से हैंड एम्ब्रोडरी वर्क, पॉटरी वर्क, स्टोल, डिजाइनर बेडशीट, सिल्क साड़ी, मेटल डेकोरेटिव आयटम। वेस्ट बंगाल से होम डेकोर प्रोडक्ट, बैंगल, ज्वेलरी, कांथा स्टिच आदि। इसके साथ ही प्राकृतिक खाद्य पदार्थ भी फूड स्टाल पर मौजूद हैं, प्राकृतिक खाद्य पदार्थों के रूप में अदरक, चाय, दाल,कॉफी, पापड़, एपल जैम और अचार आदि उपलब्ध हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है ट्रैफिक एडवाइजरी

फेयर 14 नवंबर से 26 नवंबर के बीच सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक मेले आयोजित होगा। इसमें लोग दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के कुछ मेट्रो स्टेशन से टिकट ले सकेंगे। वहीं, 27 नवंबर को मेला में सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत फेयर में एंट्री को लेकर बताया गया है कि विजिटर्स की गेट नंबर 5 ए और 5 बी से एंट्री नहीं होगी। गेट नंबर 1, 4, 10, 11 और क्राफ्ट म्यूजियम के गेट से विजिटर्स एंट्री कर सकते हैं। वहीं, आईटीपीओ के अधिकारियों की एंट्री गेट नंबर 4 और 10 से होगी। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिक की सेल नहीं होगी। साथ ही मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। किसी भी विजिटर को शेर शाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्किंग करने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग करने पर वाहन को ट्रैफिक पुलिस द्वारा टो कर लिया जाएगा। टो किए गए वाहनों को नेशनल स्टेडियम में पार्क किया जाएगा। मथुरा रोड और भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग पर राइट टर्न की अनुमति नहीं होगी।

Hindi News / New Delhi / Trade Fair: प्रगति मैदान में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, 19 नवंबर से लोगों के लिए खुलेगा, जानिए क्या है खास फेयर में?

ट्रेंडिंग वीडियो