scriptअपने इन्वेस्टमेंट पर चाहते हैं दोगुना-तिगुना मुनाफा, तो ऐसे करें निवेश | To Earn double-triple profit on your investment follow this strategy | Patrika News
नई दिल्ली

अपने इन्वेस्टमेंट पर चाहते हैं दोगुना-तिगुना मुनाफा, तो ऐसे करें निवेश

एसआइपी से म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने पर लंबी अवधि में मोटा रिटर्न कमा सकते है। छोटे निवेश से शुरू करने पर आप दोगुना-तिगुना मुनाफा कमा सकते हैं।

नई दिल्लीJun 08, 2023 / 05:18 pm

Akash Kumar

sip3.jpg

SIP Investment

नई दिल्ली.अगर आप छोटे निवेश से बंपर कमाई करने के लिए तैयार है तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआइपी) से म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर लंबी अवधि में मोटा रिटर्न कमा सकते है। जो निवेशकों के लिए इक्विटी की तुलना में एक सेफ और बेहतर ऑप्शन है। एसआइपी की खासियत यह है कि निवेशक अपने एसआइपी की राशि को अपने अनुसार घटा या बढ़ा भी सकते हैं। एसआइपी बढ़ाने को ही एसआइपी टॉप-अप कहते हैं। जैसे-जैसे अपकी सैलरी बढ़ती है, एसआइपी के जरिए निवेश बढ़ाना आसान हो जाता है। जो मैच्योरिटी पर रेगुलर एसआइपी की तुलना में लगभग दोगुना रिटर्न प्रॉफिट देता है। एसआइपी दो तरीके से टॉप अप करा सकते हैं। पहला हर साल एक निश्चित राशि एसआइपी बढ़ाएं या दूसरा कि हर साल एक निश्चित परसेंटेज में एसआइपी बढाएं।

अपने इन्वेस्टमेंट पर चाहते हैं दोगुना-तीगुना मुनाफा तो ऐसे करें निवेश


ऐसे समझें रिटर्न का गणित

मान लिजिए अगर आप एसआइपी टॉप-अप के जरिए हर साल 10% निवेश बढ़ाते है तो 20 साल के दौरान निवेश में सिर्फ 44 लाख रुपए की बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन रिटर्न देखें तो रेगुलर एसआइपी की तुलना में 89 लाख रुपए ज्यादा है। हर साल निवेश सिर्फ 10%बढ़ाने यानी एसआइपी टॉपअप कराने पर रेगुलर एसआइपी से 100% से भी अधिक यानी दोगुना अधिक रिटर्न मिलेगा।

Hindi News / New Delhi / अपने इन्वेस्टमेंट पर चाहते हैं दोगुना-तिगुना मुनाफा, तो ऐसे करें निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो