वायरिंग का जटिल व्यवहार से कनेक्शन शोधकर्ताओं में शामिल न्यूरो-साइंटिस्ट माला मूर्ति ने कहा, हम जिन सवालों के जवाब खोज रहे थे, उनमें एक यह था कि मस्तिष्क की वायरिंग, इसके न्यूरॉन्स और कनेक्शन कैसे जीव के व्यवहार तय करते हैं। हमने जो नक्शा बनाया, वह वायरिंग डायग्राम है। इसे ‘कनेक्टोम’ कहा जाता है। शोध में मक्खी के जटिल व्यवहार को दिमाग की वायरिंग के जरिए समझने की कोशिश की गई।
भिनभिनाने पर पहले हो चुके हैं कई शोध मक्खियों के व्यवहार पर पहले कई शोध हो चुके हैं। एक शोध में पता लगाया गया कि मक्खियां तेजी से उड़ते हुए अचानक कैसे रुकती हैं और फिर उसी तेजी से कैसे उडऩे लगती हैं। एक अन्य शोध में मक्खी के स्वाद नेटवर्क और स्वच्छता से जुड़े सर्किट्स का विश्लेषण किया गया। इसमें पता चला कि वह अपने एंटीना से गंदगी हटाने के लिए पैरों का इस्तेमाल करती है।