इस पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने उन्हें संसद की गरिमा याद दिलाई। इसके बाद जया बच्चन ने अपनी बात फिर से शुरू की। सपा नेता ने कहा कि हमें न्याय चाहिए। हमें सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है, लेकिन क्या हम आपसे न्याय की उम्मीद कर सकते हैं। सपा सांसद ने पूछा सदन से निष्कासित 12 सांसद जो बाहर बैठे हैं, उनके लिए आप क्या कर रहे हैं।
लोकसभा में पास हुआ वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने वाला विधायक
इस दौरान जया बच्चन सरकार पर भी जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि अगर आपका रवैया इसी तरह चलता रहा, तो सरकार के बुरे दिन बहुत जल्द आ रहे हैं। जब सपा सांसद को फिर चुप कराने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि आप हमें मत बोलने दीजिए। आप कहें तो हम भी बाकी सदस्यों की तरह सदन से बाहर चले जाएं। या फिर आप लोग हमारा गला ही घोंट दीजिए।नवजोत सिंह सिद्धू का पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला, कहा- ‘आज मोदी के तलवे चाट रहे कैप्टन’
सरकार को दिया बुरे दिन का शापसपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि किसी के भी दिल में अपने साथियों के लिए और बाहर बैठे सांसदों के लिए कोई सम्मान नहीं है। मैं इस सरकार को शाप देती हूं कि आपके बुरे दिन जल्द ही आएंगे। वहीं सदन से बाहर आकर उन्होंने कहा कि मैं किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहती थी। संसद में जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था।