scriptसौरव गांगुली बने राणा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के ब्रांड एम्बेसडर | Sourav Ganguly became the brand ambassador of Rana Group of Companies | Patrika News
नई दिल्ली

सौरव गांगुली बने राणा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के ब्रांड एम्बेसडर

– ई-मोबेलिटी कम्पनी की ई-स्कूटर के दो मॉडल और चार मोबाइल एप लॉन्च किए

नई दिल्लीMay 05, 2023 / 08:30 pm

Suresh Vyas

सौरव गांगुली बने राणा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के ब्रांड एम्बेसडर

सौरव गांगुली बने राणा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली। विनिर्माण, कृषि तकनीक, शिक्षा व ई मोबेलिटी जैसे क्षेत्रों के अग्रणी समूह राणा ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने शिक्षा सैगमेंट व ई-व्हीकल्स जैसे अपने उत्पादों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली को ब्रांड अम्बेसडर बनाया है। समूह के चेयरमैन दर्शनसिंह राणा ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की। इस मौके मौजूद गांगुली ने समूह की ई-मोबेलिटी कम्पनी की ओर से बनाए गए ई-स्कूटर के दो मॉडल और चार मोबाइल एप लॉन्च किए।

राणा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समूह की एरीशा ई मोबेलिटी कम्पनी ने गत वर्ष तीन पहिया ई-रिक्शा व कार्गो रिक्शा जारी किए थे। अब स्कूटर के दो मॉडल जारी किए गए हैं। इनकी बिक्री के लिए देशभर में 101 शो-रूम खोले गए हैं। कम्पनी जल्द ही ई-बाइक भी लॉन्च करेगी। उन्होंने बताया कि कम्पनी ने उत्तरप्रदेश के झांसी में लगभग 1500 करोड़ रुपए की लागत से उत्पादन इकाई और पीपीपी मोड पर 100 ई-चार्जिंग हब स्थापित करने करने के लिए यूपी सरकार के साथ करार किया है। समूह की इकाइयां ई-व्हीकल्स व चार्जिंग स्टेशन के साथ साथ शिक्षा, एयरोस्पेस , हाइड्रोजन तकनीक, कृषि उपकरण, डेयरी फार्म उपकरण, रक्षा उत्पाद, सीवेज व वाटर ट्रीटमेंट, रेलवे व टेली कम्यूनिकेशन, आईटी व खनन जैसे 11 क्षेत्रों में काम कर रही हैं।

राजस्थान की बेटी बनी सीओओ

समारोह में राजस्थान के जोधपुर की मूल निवासी शीतल पुरोहित को कम्पनी ने एरीशा एज्यु सपोर्ट कम्पनी व अंशु परमार को एरीशा ई-मोबेलिटी इकाइयों का सीओओ नियुक्त करने की घोषणा की गई। सुधीर राणा को कम्पनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। पुरोहित ने बताया कि एरीशा एज्यु सपोर्ट विदेशों में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण और परामर्श देती है। कम्पनी ने हाल ही राजस्थान की प्रसिद्ध वनस्थली विद्यापीठ व जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है।

Hindi News / New Delhi / सौरव गांगुली बने राणा ग्रुप ऑफ कम्पनीज के ब्रांड एम्बेसडर

ट्रेंडिंग वीडियो