नदी-नालों व दलदली इलाकों पर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से तस्कर नशीली दवाओं के साथ सोने की तस्करी में ज्यादा सक्रिय हैं। इन दिनों तस्करी की घटनाओं में लगातार तेजी देखी जा रही है और सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार कार्रवाई कर तस्करों को दबोच भी रहे हैं, लेकिन सोने की तस्करी की बढ़ती कोशिशों ने बीएसएफ के अधिकारियों को हैरानी में डाल रखा है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने पिछले साल भी 113 किलो सोना बरामद किया था।
हाल ही गत 9 मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1.43 करोड़ रुपए मूल्य के 23 स्वर्ण बिस्किट बरामद किए। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तारबंदी पार कर रहे तस्कर को ललकारा तो वह एक पैकेट फैंककर भाग निकला। तलाशी में एक करोड़ 43 लाख 57 हजार 054 रुपए मूल्य के 2683.04 ग्राम वजनी 23 स्वर्ण बिस्किट मिले। इससे पहले गत 6 मार्च को कल्याणी सीमा चौकी के निकट एक तालाब में छिपाकर रखे गए 2.64 करोड़ मूल्य के सोने के 40 बिस्किट बरामद हुए। इसी दिन दक्षिण दिनाजपुर जिले की हिली सीमा चौकी पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने एक भारतीय युवक को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल में छिपाए 98 लाख 75 हजार रुपए मूल्य के पंद्रह स्वर्ण बिस्किट बरामद किए। गत 1 मार्च को दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट इलाके में पकड़े गए भारतीय युवक से सोने के 10 बिस्किट बरामद हुए थे।
कई महीने तालाब में दबा रहा सोना
कल्याणी सीमा चौकी के पास 6 मार्च को कई महीनों से तालाब में छिपाकर रखा गया 4.6 किलो सोना बरामद हुआ। दरअसल, बीएसएफ के जवानों के देख लेने पर तालाब में कूदे तस्कर को बाहर निकाल कर ली गई तलाशी में कुछ नहीं मिला। इस पर तस्कर को छोड़ दिया गया। बाद में सूचना मिली कि तस्कर ने सोना तालाब में छिपा दिया था। अब तस्कर होली खेलने के बहाने तालाब में छिपाया गया सोना निकाल सकते हैं। इस पर तालाब व आसपास एफ-3 माइन डिटेक्टर व मेटल डिटेक्टर आदि उपकरणों से तलाशी ली गई। इस पर तालाब में सोने के 40 बिस्किट बरामद हुए। लगभग 4.6 किलो सोने की कीमत दो करोड़ 57 लाख रुपए है।
बांग्लादेशी मुद्रा बरामद
गत 5 मार्च को नदिया जिले से सटी सीमा पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरियों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक बैग में रखे 9 लाख बांग्लादेशी टका के नोट बरामद किए। भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे 4-5 लोग बीएसएफ के ललकारने पर विदेशी मुद्रा से भरा ये बैग छोड़कर भाग गए थे।