scriptबिहार के एक हेडमास्टर के वायरल हुए वीडियो से मचा हड़कंप, ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का नहीं कर पाए अंग्रेजी अनुवाद, भड़के SDO | SDO came to inspect government school in Motihari district of Bihar, exposed education system after asking Headmaster to translate sentence | Patrika News
नई दिल्ली

बिहार के एक हेडमास्टर के वायरल हुए वीडियो से मचा हड़कंप, ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का नहीं कर पाए अंग्रेजी अनुवाद, भड़के SDO

स्कूल में निरीक्षण के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी, तब SDO हेडमास्टर से सवाल कर बैठें। SDO ने हेडमास्टर से कहा -‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का अंग्रेजी और संस्कृत में अनुवाद करें, जिसका जवाब वह नहीं दे पाए।

नई दिल्लीJul 10, 2022 / 03:37 pm

Archana Keshri

SDO came to inspect government school in Motihari district of Bihar, exposed education system after asking Headmaster to translate sentence

SDO came to inspect government school in Motihari district of Bihar, exposed education system after asking Headmaster to translate sentence

बिहार का मोतिहारी जिला उन जिलों में शामिल है जहां शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा अव्यवस्था और गड़बड़ियां हुई हैं। खासकर यहां शिक्षकों की नियुक्ति में जिस तरह का फर्जीवाड़ा हुआ था, उसका असर भी देखने को मिलने लगा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल, इस स्कूल में निरीक्षण के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी, तब SDO हेडमास्टर से सवाल कर बैठें, जिसका जवाब देने में वह असफल हो गए।
दरअसल, SDO कुमार रविंद्र कुछ स्कूलों की जांच करने पहुंचे थे। इसी दौरान चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में SDO एक क्लास रूम में गए और शिक्षक के पढ़ाने के तरीके को देखने लगे। इस दौरान वहां छात्रों को पढ़ा रहे सहायक शिक्षक मुकुल कुमार पर्यावरण के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे थे। इसी पर उन्होंने टीचर से मौसम और जलवायु में अंतर पूछा, जिसका उत्तर वो नहीं बता पाए।
SDO ने फटकार लगाते हुए खुद ही शिक्षक सहित छात्रों को विस्तार से मौसम और जलवायु के बारे में पढ़ाया। निरीक्षण के दौरान कक्षा से निकलकर SDO ने हेडमास्टर विश्वनाथ राम के कार्यालय कक्ष में जाते ही पूछा कि किस विषय के शिक्षक हैं। हेडमास्टर ने बताया कि अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाते है। उसके बाद SDO ने हेडमास्टर से पूछा -‘मैं स्कूल जाता हूं’ और ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का अंग्रेजी और संस्कृत में अनुवाद करें तो हेडमास्टर भी सही से नहीं बता पाए।
https://twitter.com/muzaffarpurlive?ref_src=twsrc%5Etfw
हेडमास्टर जवाब नहीं दे पाए तो वे खुद ही उन्हें पढ़ाने लगे। उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगाते हुए कोचिंग करने की सलाह दी। स्कूल के निरीक्षण के बाद SDO कुमार रविंद्र ने कहा कि छात्रों को पढ़ाने से पहले शिक्षकों को पढ़ने की जरूरत है। साथ ही विभाग को समय-समय पर शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की भी जरूरत है। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें

झारखंड के इन सरकारी स्कूलों में रविवार के बदले शुक्रवार को होती है छुट्टी, प्रशासन तक को नहीं है खबर

Hindi News / New Delhi / बिहार के एक हेडमास्टर के वायरल हुए वीडियो से मचा हड़कंप, ‘मैं स्कूल जा रहा हूं’ का नहीं कर पाए अंग्रेजी अनुवाद, भड़के SDO

ट्रेंडिंग वीडियो