scriptपहाड़ों पर बर्फबारी से न्यूनतम तापमान गिरा, जानें दिल्ली-एनसीआर का लेटेस्ट मौसम अपडेट | Rain start again next few hours IMD predicts cloudy sky latest Weather forecast in Delhi NCR | Patrika News
नई दिल्ली

पहाड़ों पर बर्फबारी से न्यूनतम तापमान गिरा, जानें दिल्ली-एनसीआर का लेटेस्ट मौसम अपडेट

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और ठंड का प्रकोप अभी कम नहीं होने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत का अपडेट जारी किया है।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 10:30 am

Vishnu Bajpai

Weather Forecast: अगले कुछ घंटों में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, IMD का लेटेस्ट पूर्वानुमान
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग ने इसका लेटेस्ट पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में अभी शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। इस दौरान ठंडी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।

दिल्ली में गिरा न्यूनतम तापमान, रैन बसेरों में पहुंचे लोग

मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान सोमवार को दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहे। दिल्ली में अचानक पलटे मौसम की वजह से बढ़े शीतलहर के प्रकोप से बचने के लोगों ने रैन बसेरों का सहारा लिया। इस दौरान कश्मीरी गेट के पास स्थित रैन बसेरे में सभी बेड फुल देखे गए। दूसरी ओर घने कोहरे के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ ट्रेनें भी देरी से अपने गंतव्य को रवाना हुईं। हालांकि एयरपोर्ट पर उड़ानों पर कोहरे का कोई खास असर नहीं देखा गया।

दिल्ली में बढ़ाई गई रैन बसेरों की संख्या

देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखते हुए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने 235 पगोडा टेंट लगाए हैं। इसके साथ ही एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओर समेत कई क्षेत्रों में रैन बसेरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। राजधानी में रविवार को ठंड से बचने के लिए कई जगहों पर लोगों को अलाव के पास एकत्रित देखा गया।
यह भी पढ़ें

यहां फिर शुरू होगा बारिश का सिलसिला, डबल अलर्ट जारी, IMD का Latest Weather Prediction

हालांकि ज्यादातर लोग रैन बसेरों में शरण लिए हैं। इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने की बात कही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह छह बजे दिल्ली का एक्यूआई 316 दर्ज किया गया। जो बहुत खराब श्रेणी का माना जाता है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में बढ़ रही ठंड

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार से ही ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसके चलते आम जनमानस बेहाल हो गया है। रविवार को बडगाम में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा कुलगाम, बांदीपोरा और गुलमर्ग के इलाके सफेद चादर से ढक गए। मौसम विभाग ने कश्मीर में सोमवार को भी बर्फबारी के आसार बताए हैं।

उत्तराखंड में भी बर्फबारी तेज, पहाड़ों पर छाई सफेद चादर

इसके अलावा उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बीच औली में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। यहां भी बर्फ की सफेद चादर बिछी है। मौसम विभाग ने सोमवार यानी छह जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगितबाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी की भी संभावना है। इसके चलते मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर और ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।

Hindi News / New Delhi / पहाड़ों पर बर्फबारी से न्यूनतम तापमान गिरा, जानें दिल्ली-एनसीआर का लेटेस्ट मौसम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो