दरअसल, CM चरणजीत सिंह चन्नी आज सतलुज नदी पर पुल की आधारशिला रखने के लिए रूपनगर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने सिद्धू के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि धीरे-धीरे वे पंजाब के हर मसले को सुलझा देंगे। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि मैं गरीब हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं।
पंजाब सीएम ने कहा कि मैं बेअदबी समेत पंजाब की जनता के सारे मुद्दे हल कर सकता हूं। अब तो पंजाब की जनता भी कहने लगी है कि घर-घर दे विच चली गल, चन्नी करदा मसले हल। बता दें कि चन्नी के इस बयान को सिद्धू को करारा जवाब माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उन्होंने सिद्धू को संदेश दिया है कि वे पंजाब में बिना किसी के दवाब के सरकार चलाएंगे।