बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अभी तक चुनाव के लिए सीटों पर कोई बयान नहीं दिया है। उनका कहना है कि जीतने की संभावना के आधार पर सीटों को बंटवारा किया जाएगा। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के बाद बीजेपी संग गठबंधन का ऐलान कर दिया था। पंजाब पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन तय हो गया है, हम विधानसभा चुनाव में साथ में लड़ेंगे। अब सिर्फ सीट शेयरिंग पर बात होना बाकी है।
इस दौरान सीटों के बंटवारे पर सवाल पूछने पर कैप्टन ने कहा कि इसके लिए यह देखना होगा कि किस पार्टी का प्रत्याशी कहां से जीत सकता है, इसके आधार पर ही सीटों का बंटवारा होगा। जानकारों का कहना है कि बीजेपी कई सालों से अकाली दल के साथ मिलकर पंजाब में चुनाव लड़ती थी। वहीं पंजाब में बीजेपी अकाली दल की जूनियर पार्टी की भूमिका निभाती थी। अब जब किसानों के मुद्दे पर अकाली दल, बीजेपी से अलग हो गया है तो भाजपा कैप्टन की पार्टी संग सीनियर पार्टनर के रोल में रहना चाहती है।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कैप्टन की पार्टी में शामिल हुए 22 पार्षद
बीजेपी और कैप्टन कर रहे जीत का दावावहीं बीजेपी ने अभी तक चुनाव के लिए बीजेपी कभी मुख्यमंत्री के चेहरे भी साफ नहीं किया है। इस पर बीजेपी से जुड़े सूत्र कह रहे हैं कि पार्टी कभी सीएम चेहरे को आगे कर चुनाव नहीं लड़ती। हालांकि कैप्टन और बीजेपी इस गठबंधन के साथ जीत का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब पंजाब में बदलाव का समय आ गया है।