scriptपीएम मोदी कल करेंगे वैश्विक पहल ‘LiFE Movement’ का शुभारंभ, बिल गेट्स और World Bank के अध्यक्ष भी लेगें हिस्सा | PM Modi to launch a global initiative ‘LiFE Movement’ tomorrow | Patrika News
नई दिल्ली

पीएम मोदी कल करेंगे वैश्विक पहल ‘LiFE Movement’ का शुभारंभ, बिल गेट्स और World Bank के अध्यक्ष भी लेगें हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जून को ‘लाइफ मूवमेंट’ वैश्विक पहल कार्यक्रम लॉन्च करेंगे। इस कार्यक्रम में अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, विश्व बैंक के अध्यक्षल डेविड मलपास सहित अन्य लोग भी हिस्सा लेगें।

नई दिल्लीJun 04, 2022 / 06:11 pm

Archana Keshri

पीएम मोदी कल करेंगे वैश्विक पहल 'LiFE Movement'  का शुभारंभ, बिल गेट्स और World Bank के अध्यक्ष भी लेगें हिस्सा

पीएम मोदी कल करेंगे वैश्विक पहल ‘LiFE Movement’ का शुभारंभ, बिल गेट्स और World Bank के अध्यक्ष भी लेगें हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 5 जून को शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट मूवमेंट’ यानी की ‘LiFE Movement’ नामक एक वैश्विक पहल का शुभारंभ करेंगे। ये वैश्विक पहल पर्यावरण की रक्षा के लिए शुरू की जा रही है, जिसे पीएम मोदी ने 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के दौरान ग्लासगो में पेश किया था। कार्यक्रम की जानकारी शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी। PMO के अनुसार इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मुख्य भाषण भी देंगे।
PMO के अनुसार, यह लॉन्च दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रभावित करने और राजी करने के लिए शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचारों और सुझावों को आमंत्रित करते हुए ‘लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स’ की शुरुआत करेगा।
https://twitter.com/AHindinews/status/1533010327310594049?ref_src=twsrc%5Etfw
इस कार्यक्रम में अरबपति, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर व बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स भी शामिल होंगे। साथ ही साथ कार्यक्रम में विश्व बैंक के अध्यक्षल डेविड मलपास, जलवायु अर्थशास्त्री लार्ड निकोलस स्टर्न, नज थ्योरी के लेखक प्रोफेसर कैस सनस्टीन, विश्व संसाधन संस्थान के सीईओ और अध्यक्ष अनिरुद्ध दासगुप्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

ममता बनर्जी के भतीजे के लिए ED ने मंत्रालय के जरिए दुबई सरकार से की अपील – ‘अभिषेक बनर्जी पर रखें पैनी नजर’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COP26 में LiFE का विचार को पेश करते हुए कहा था कि पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है, जो ‘दिमागहीन और विनाशकारी खपत’ के बजाय ‘सावधान और बेहतर इस्तेमाल’ पर केंद्रित है। पीएम मोदी भारत को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। ये वैश्विक पहल पर्यावरण फ्रेंडली लाइफ स्टाइल अपनाने की दिशा में लोगों को प्रेरित करेगा।

यह भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट पहुंची CBI द्वारा मृत घोषित महिला, कहा – ‘हुजूर मैं जिंदा हूँ’

Hindi News / New Delhi / पीएम मोदी कल करेंगे वैश्विक पहल ‘LiFE Movement’ का शुभारंभ, बिल गेट्स और World Bank के अध्यक्ष भी लेगें हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो