हर बुराई और अच्छाई तक बच्चों की पहुंच पोडकास्ट में प्रोफेसर गैलोवे ने पूछा, क्या उन्हें लगता है कि एआइ गर्लफ्रेंड अकेलेपन को बदतर बना सकती है और स्त्री-द्वेष जैसी बड़ी सामाजिक समस्याओं को जन्म दे सकती है? गूगल के पूर्व बॉस ने कहा, अकेलापन अपने आप में सबसे बड़ी समस्या है। चिंता की बात यह है कि सोशल मीडिया से 12 या 13 साल के बच्चे को दुनिया की हर बुराई और अच्छाई तक पहुंच मिल जाती है।
सामाजिक तौर पर जागरूकता की जरूरत एरिक श्मिट ने याद दिलाया कि एआइ गर्लफ्रेंड के जुनून मे अमरीका के फ्लोरिडा में 14 साल के लडक़े ने इस साल की शुरुआत में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने कहा कि एक सीमा के बाद माता-पिता अपने किशोर बच्चों को दिखाई जा रही ऑनलाइन सामग्री को नियंत्रित नहीं कर सकते। बच्चों और युवाओं में सामाजिक तौर पर जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।