scriptSchool Closed: इस राज्य में गुरुवार को स्कूल-कॉलेजों की रहेगी छुट्टी, जानें वजह | School Closed: Schools and colleges will remain closed on Thursday in this state, know the reason | Patrika News
राष्ट्रीय

School Closed: इस राज्य में गुरुवार को स्कूल-कॉलेजों की रहेगी छुट्टी, जानें वजह

School Closed: पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री अरुमुगम नमस्सिवयम ने बुधवार को कहा कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी और निजी स्कूल , सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और कॉलेज गुरुवार 28 नवंबर को बंद रहेंगे।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 09:51 pm

Ashib Khan

Schools
School Closed: पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री अरुमुगम नमस्सिवयम ने बुधवार को कहा कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी और निजी स्कूल , सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और कॉलेज गुरुवार 28 नवंबर को बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने राज्य में 2 दिनों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार केंद्रशासित प्रदेश में चक्रवात फेंगल का भी प्रभाव दिख सकता है। 

CM ने की इमरजेंसी मीटिंग

हालांकि इससे पहले सीएम एन रंगासामी ने बुधवार को पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में भारी बारिश से बनी स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बारिश से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों और चक्रवात फेंगल के संभावित प्रभाव पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बुधवार शाम पांच बजे तक पिछले चौबीस घंटों के दौरान पुडुचेरी में 7.5 सेमी बारिश दर्ज की गई और इसी अवधि के दौरान कराईकल क्षेत्र में 9.5 सेमी बारिश दर्ज की गई।

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम ने लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका, आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि मौसम विभाग द्वारा गहरे दबाव के संबंध में मौसम पूर्वानुमान जारी करने के साथ ही युद्ध स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। बता दें कि IMD ने अगले दो दिनों में पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की भी संभावना जताई है।

Hindi News / National News / School Closed: इस राज्य में गुरुवार को स्कूल-कॉलेजों की रहेगी छुट्टी, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो