पैसों के लिए लोग किडनी बेचने को हुए मजबूर
पाकिस्तान में गरीब जनता पैसों के लिए इतनी मोहताज जो गई है कि कई लोग तो अपनी किडनी बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। अपना घर चलाने के लिए इन लोगों के पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। ऐसे में इन्हें अपनी किडनी बेचनी पड़ रही है।
किडनी की तस्करी करने वाला गिरोह एक्टिव
पाकिस्तान में लोगों की मजबूरी को देखते हुए किडनी की तस्करी करने वाला गिरोह भी एक्टिव है। किडनी की तस्करी करने वाले गिरोह के मुखिया फवाद मुख्तार को पुलिस पहले 5 बार गिरफ्तार कर चुकी है पर वह हर बार जमानत पर बाहर आ जाता है। फवाद पर करीब 300 किडनी निकालकर उनकी तस्करी का आरोप है। फवाद का गिरोह गरीबों की मजबूरी को देखते हुए उनके घर जाकर ही उनकी किडनी निकाल लेता है और इसके बदले उन्हें कुछ लाख रुपये दे देता है। बाद में इन्हीं किडनियों को फवाद का गिरोह विदेशों में बेच देता है और उनके बदले कई लाख से लेकर करोड़ों रुपये तक वसूलता है।
कुछ लोगों की हुई मौत
किडनी निकाले जाने की वजह से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है, जिसके बारे में पुलिस ने जानकारी दी। पुलिस के अनुसार किडनी की तस्करी करने वाला यह गिरोह पाकिस्तान में अलग-अलग जगह एक्टिव है। कुछ लोगों की किडनी तो बिना बताए निकाल ली गई।