scriptOptical Illusion: इस तस्वीर में छिपा है कुत्ते के मालिक का चेहरा, अगर 15 सेकेंड में ढूंढ लिया तो कहलाएंगे बुद्धिमान | Optical Illusion: People with High Intelligence can spot Hidden Face of Dog Owner in 15 Secs | Patrika News
नई दिल्ली

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा है कुत्ते के मालिक का चेहरा, अगर 15 सेकेंड में ढूंढ लिया तो कहलाएंगे बुद्धिमान

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। इन्हीं वायरल हो रही तस्वीरों में ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें लोगो को आकर्षित करती हैं। यानी ये तस्वीरे ऐसी होती है, जो आपसे कुछ ऐसा सवाल कर बैठती है, जिसे सॉल्व करने से आप खुद को रोक नहीं पाते। ऐसी ही एक तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे सॉल्व करना थोड़ा मुश्किल है, मगर इसे सॉल्व करने में आपको मजा भी खूब आएगा।

नई दिल्लीAug 23, 2022 / 06:38 am

Archana Keshri

People with High Intelligence can spot Hidden Face of Dog Owner in 15 Secs

People with High Intelligence can spot Hidden Face of Dog Owner in 15 Secs

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीरें लोगों के दिमाग की कसरत तो कराते है ही साथ ही ये साइको-एनालिसिस( Psycho-Analysis) के क्षेत्र का एक हिस्सा भी है, क्योंकि ये आपके व्यक्तित्व के बारे में पता लगाती है कि आप चीजों को कैसे देखते हैं। यह एक अच्छा टाइमपास भी है और आपके दिमाग को तेज करने और उसके अंदर चल रही चीजों को समझने का बढ़िया तरीका भी है। तो इन्हीं में से एक तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हालांकि यह तस्वीर 1880 दस्क की है जिसमें एक कुत्ते का स्केच बना हुआ है। मगर आर्टिस्ट ने इस तस्वीर में बड़ी ही चालाकी से उसके मालिक का चेहरा भी बना दिया है, जो इसी स्केच में छिपा हुआ है।
इस स्केच को बच्चों के लिए डिजायन किया गया था। मगर इस तस्वीर में से मालिक को ढूंढ पाना बड़े लोगो के लिए भी आसान नहीं है। अगर चैलेंज की बात करें तो आपको भी इस तस्वीर से मालिक के चेहरे को ढूंढ निकालना है, इसके लिए आपको 15 सेकेंड का वक्त दिया जाता है। मतलब यह है कि इस स्केच में आपको आदमी का चेहरा पहचानना है। अगर आपने समय सीमा के अंदर चेहरे को ढूंढ निकाला तो आपक बहुत ही बुद्धिमान कहलाएंगे। अगर आप तस्वीर में मालिक के चेहरे को ढूंढ नहीं पाए हैं तो आपके लिए नीचे हिंट दिया गया है।
जैसा कि आप देख सकते हैं कि ये एक कुत्ते की स्केच है, जिसका केवल सिर है और आर्टिस्ट ने उसी सिर में बड़ी ही चतुराई से एक इंसान का चेहरा बनाकर छिपा दिया है। आपको ढूंढने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन अगर आप ध्यान से देखे और स्केच को आगे-पीछे, ऊपर-नीचे घूमाकर चेक करें तो शायद आपको चेहरा दिखाई दे जाए। क्या इस हिंट के बाद आपको चेहरा दिखाई दिया?
अगर आपको कुत्ते के मालिक का चेहरा अभी भी नहीं मिला है तो हम आपको बताते हैं कहां छिपा हुआ है मालिक का चेहरा। अगर आप तस्वीर को राइट साइट और नीचे की तरफ झुकाते हैं तो इससे आपको मदद मिल सकती है। कुत्ते के कान के आसपास अपनी नजर दौड़ाएंगे, तो जरूर आपको इंसानी चेहरा नजर आ जाएगा। अगर अभी भी आपको चेहरा नहीं दिखाई दिया है तो इसका हल नीचे दी गई तस्वीर में मिल जाएगा।

Hindi News / New Delhi / Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा है कुत्ते के मालिक का चेहरा, अगर 15 सेकेंड में ढूंढ लिया तो कहलाएंगे बुद्धिमान

ट्रेंडिंग वीडियो