scriptछह साल में 30 गुना बढ़ी प्रवेश वर्मा की संपत्ति, इनकम के मामले में पीएम मोदी और अमित शाह भी पीछे | Parvesh Verma net worth increased 30 times in six years PM Modi and Amit Shah also lag behind terms of income Delhi Elections 2025 | Patrika News
नई दिल्ली

छह साल में 30 गुना बढ़ी प्रवेश वर्मा की संपत्ति, इनकम के मामले में पीएम मोदी और अमित शाह भी पीछे

Parvesh Verma Net Worth: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति 115.63 करोड़ रुपये की है। जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिंह करीब 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन हैं।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 08:58 pm

Vishnu Bajpai

Parvesh Verma Net Worth: छह साल में 30 गुना बढ़ी प्रवेश वर्मा की संपत्ति, इनकम के मामले में पीएम मोदी और अमित शाह भी पीछे
Parvesh Verma Net Worth: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दंगल शुरू हो चुका है। इसके तहत 15 जनवरी को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा के दिग्गज नेता प्रवेश वर्मा समेत कई नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने चुनाव आयोग के समक्ष दिए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति और आय व्यय का ब्योरा दिया है। हलफनामे के अनुसार साल 2023-24 में प्रवेश वर्मा की कुल आय 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रुपये दिखाई गई है। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा की कुल संपत्ति 115.63 करोड़ रुपये की है। जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिंह भी करीब 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की मालकिन हैं।

छह साल में 30 गुना बढ़ गई प्रवेश वर्मा की संपत्ति

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से प्रवेश वर्मा ने साल 2019 के हलफनामे अपनी चल-अचल संपत्ति समेत आय-व्यय का ब्योरा दिया था। इसके तहत साल 2019 में प्रवेश वर्मा की चल संपत्ति 3 करोड़ दो लाख रुपये थी। जो साल 2023-24 में बढ़कर 96 करोड़ 50 लाख रुपये हो गई है। इस तरह छह साल के बीच उनकी संपत्ति में करीब 30 गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा ने साल 2019-20 में आयकर रिटर्न में अपनी आय 92 लाख 94 हजार 980 रुपये दिखाई है।
जबकि साल 2023-24 में यह बढ़कर 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रुपये हो गई है। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह की आय में बड़ा उछाल आया है। साल 2019-20 के आयकर रिटर्न में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह की आय 5 लाख 35 हजार 570 रुपये थी। जबकि साल 2023-24 में यह बढ़कर 91 लाख 99 हजार 560 रुपये तक पहुंच गई है।

एक करोड़ बैंक में, 52.75 करोड़ रुपये शेयर मार्केट में लगे

चुनावी हलफनामे के अनुसार प्रवेश वर्मा के पास दो लाख 20 हजार रुपये नकद हैं। साथ ही 1 करोड़ 28 लाख से ज्यादा रुपये बैंक में जमा हैं। इसके अलावा प्रवेश वर्मा ने 52 करोड़ 75 लाख से ज्यादा शेयर, बॉन्ड और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया है। जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिंह के पास 50 हजार रुपये नकद और 42 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। स्वाति सिंह ने भी 16 करोड़ 55 लाख रुपये से ज्यादा शेयर, बांड और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किए हैं। हलफनामे में यह भी बताया गया है कि प्रवेश वर्मा के खिलाफ कुछ मुकदमे जरूर हैं, लेकिन किसी में भी उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है।
यह भी पढ़ें

‘अरविंद केजरीवाल को हार का डर है’, मतदाताओं को जूते बांटने के आरोप पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार

छह साल में 70 करोड़ बढ़ी देनदारी

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 115 करोड़ 63 लाख रुपये की दिखाई है। जबकि साल 2019 में प्रवेश वर्मा के पास 15 करोड़ 52 लाख रुपये की कुल संपत्ति थी। इसके अलावा प्रवेश वर्मा के पास 96 करोड़ 50 लाख रुपये की चल संपत्ति है। जो साल 2019 में तीन करोड़ दो लाख रुपये दिखाई गई थी। प्रवेश वर्मा पर करीब 74 करोड़ रुपये देनदारी भी है। साल 2019 में यह देनदारी मात्र 4 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा साल 2023-24 के आयकर रिटर्न में प्रवेश वर्मा ने अपनी कुल आय 19 करोड़ 68 लाख रुपये दिखाई है। जबकि साल 2022-23 में यह मात्र 12 लाख रुपये थी।

पूर्व सीएम के सामने पूर्व सीएम के बेटे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट सबसे हॉट मानी जा रही है। यहां पर पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे चुनावी मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जहां पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तीन बार खुद दिल्ली के सीएम रह चुके हैं। ऐसे में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है।

महिलाओं को जूता बांटने के विवाद में फंसे प्रवेश

नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए नामांकन से ठीक पहले भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए। इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आम आदमी पार्टी की ओर से इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत की गई। चुनाव आयोग ने पुलिस को इसकी जांच का निर्देश दिया है। हालांकि प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सफाईकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि वो सिर्फ सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के लिए उनके पैरों में जूते रख रहे थे।
यह भी पढ़ें

जिस शराब नीति ने अरविंद केजरीवाल को पहुंचाया जेल, दिल्ली में उसे फिर से लागू करना चाहती हैं आतिशी

पीएम मोदी के पास कितनी संपत्ति?

साल 2024 में यूपी की वाराणसी से सांसद पीएम मोदी ने चुनावी हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया था। इसके तहत पीएम मोदी के पास करीब तीन करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। जबकि साल 2022-23 में पीएम मोदी की आय 23 लाख 56 हजार रुपये से ज्यादा बताई गई थी। साल 2021-22 में पीएम मोदी की आय 15 लाख 41 हजार से ज्यादा जबकि साल 2020-21 में 17 लाख 7 हजार से ज्यादा पीएम मोदी की आय दिखाई गई। इसके अलावा साल 2019-20 में पीएम मोदी की आय 17 लाख 20 हजार और साल 2018-19 में 11 लाख 14 हजार आय दिखाई गई।

गृहमंत्री अमित शाह के पास कुल कितनी संपत्ति?

पीएम मोदी के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से साल 2024 में नामांकन भरा था। इस दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी की कुल संपत्ति करीब 65 करोड़ 67 लाख रुपये की बताई थी। इसके अकेले अमित शाह के पास करीब 36 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई गई। इसमें 16 करोड़ 31 लाख रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। इसके अलावा अमित शाह के पास 17 करोड़ 46 लाख रुपये से ज्यादा के शेयर और 72 लाख 87 हजार से ज्यादा रुपये की कीमती धातुएं बताई गई थीं। इसके अलावा अमित शाह पर करीब 15 लाख 77 हजार रुपये की देनदारी भी है। वहीं अमित शाह की पत्नी सोलन शाह के पास 22 करोड़ 46 लाख की चल संपत्ति है। जबकि 6 करोड़ 55 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

Hindi News / New Delhi / छह साल में 30 गुना बढ़ी प्रवेश वर्मा की संपत्ति, इनकम के मामले में पीएम मोदी और अमित शाह भी पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो