scriptNagaland Killings: दिसंबर 2021 में नागरिकों की हत्या के मामले में 30 सैनिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर | Nagaland Police charge-sheets 30 soldiers December 2021 civilians kill | Patrika News
नई दिल्ली

Nagaland Killings: दिसंबर 2021 में नागरिकों की हत्या के मामले में 30 सैनिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर

नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग तिरु इलाके में 4 दिसंबर 2021 को हुए एक सैन्य अभियान को लेकर नागालैंड पुलिस ने एक मेजर सहित 21 पैरा स्पेशल फोर्स के 30 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इस अभियान में 14 नागरिकों की मौत हो गई थी।

नई दिल्लीJun 12, 2022 / 08:06 am

Archana Keshri

Nagaland Killings: दिसंबर 2021 में नागरिकों की हत्या के मामले में 30 सैनिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर

Nagaland Killings: दिसंबर 2021 में नागरिकों की हत्या के मामले में 30 सैनिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर

पिछले साल दिसंबर में नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की फायरिंग में 14 आम नागरिकों की मौत हुई थी। फायरिंग की जांच कर रही इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की चार्जशीट में सेना के स्पेशल फोर्स के 30 जवानों का नाम शामिल किया गया है। चार्जशीट दाखिल करते हुए नागालैंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) टीजे लोंगकुमेर ने कहा कि, सेना के जवानों के खिलाफ जांच शुरू की गई थी, जिसमें पता चला था कि 21 पैरा स्पेशल फोर्स की ऑप्स टीम ने एसओपी नियमों का पालन नहीं किया था। DGP टीजे लोंगकुमेर ने बताया कि SIT ने चार्जशीट अदालत को सौंप दी है।
चार्जशीट से पहले की जांच में पाया गया कि स्पेशल फोर्स ऑपरेशन टीम ने मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) और नियमों का पालन नहीं किया था और अंधाधुंध फायरिंग का सहारा लिया था। इस फायरिंग के दौरान छह नागरिकों की तत्काल मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। DGP टीजे लोंगकुमेर ने कहा, “उनकी अनुपातहीन गोलीबारी में ग्रामीणों की मौत हो गई थी। इस मामले से संबंध में हमने 5 मामले दर्ज किए हैं ,आगे की जांच चल रही है।”
https://twitter.com/ANI/status/1535592204705886209?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं अब नागालैंड सरकार ने केंद्र से चार्जशीट में नामजद जवानों के खिलाफ कार्रवाई की इजाजत मांगी है। राज्य पुलिस ने भी रक्षा मंत्रालय को पत्र भेजकर कार्रवाई की मंजूरी मांगी है। वहीं चार्जशीट में एक मेजर, दो सूबेदार, आठ हवलदार, चार नायक, छह लांस नायक और नौ पैराट्रूपर्स के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

बुध पुर्णिमा के दिन भारत मंगोलिया ले जाएगा भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष

बता दें, 4 दिसंबर, 2021 को अपराह्न लगभग 4:20 बजे अपर तिरु और ओटिंग विलेज के बीच लोंगखाओ में घात लगाकर वहां मौजूद 21 पैरा स्पेशल फोर्स की ऑपरेशन टीम ने सफेद बोलेरो पिकअप वाहन पर गोलियां चला दीं, जिसमें ओटिंग गांव के आम लोग सवार थे। जिनमें से ज्यादातर तिरु में कोयला खदानों में मजदूर के रूप में काम करते थे।
DGP टीजे लोंगकुमेर के अनुसार, तिजित पुलिस स्टेशन का मामला ओटिंग घटना से संबंधित है, जहां 4 दिसंबर, 2021 को गलत पहचान के परिणामस्वरूप आतंकवादियों के लिए घात लगाकर किए गए हमले में आम नागरिक मारे गए थे। उन्होंने इन लोगों की न तो सही पहचान सुनिश्चित की थी और न ही हमले से पहले उन्हें कोई चुनौती दी थी। राज्य अपराध पुलिस थाना ने 5 दिसंबर को सेना के अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302, 304 और 34 के तहत फिर से मामला दर्ज किया और जांच एक विशेष जांच दल (SIT) को सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें

बंगाला में भड़की हिंसा के बाद एक्शन में ममता सरकार, हावड़ा के पुलिस कमिश्नर और SP पर गिरी गाज

Hindi News / New Delhi / Nagaland Killings: दिसंबर 2021 में नागरिकों की हत्या के मामले में 30 सैनिकों के खिलाफ चार्जशीट दायर

ट्रेंडिंग वीडियो