scriptधरती पर चांद उतारने की तैयारी, दुबई में बनेगा मून रिसॉर्ट | Moon resort to be built in Dubai | Patrika News
नई दिल्ली

धरती पर चांद उतारने की तैयारी, दुबई में बनेगा मून रिसॉर्ट

तैयारी : योजना पर खर्च होंगे 40 हजार करोड़, 48 माह में काम होगा पूरा

नई दिल्लीSep 13, 2022 / 07:03 am

ANUJ SHARMA

धरती पर चांद उतारने की तैयारी, दुबई में बनाएगा मून रिसॉर्ट

धरती पर चांद उतारने की तैयारी, दुबई में बनाएगा मून रिसॉर्ट

दुबई. दुबई अपनी गगनचुंबी और खूबसूरत इमारतों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। अब इस शहर की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाने के लिए दुबई ने चांद को धरती पर उतारने का फैसला किया है। दरअसल, दुबई में एक विशाल मून रिसॉर्ट बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए चंद्रमा जैसी नजर आने वाली बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। बाद में इसे एक रिसॉर्ट के रूप में बदल दिया जाएगा। अरेबियन बिजनेस की एक रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की आर्किटेक्चर कंपनी मून वल्र्ड रिसॉट्र्स (एमडब्लूआर) के अनुसार इस प्रोजेक्ट के निर्माण पर 5 बिलियन डॉलर (करीब 40 हजार करोड़ रुपए) का खर्च आने की संभावना है। एमडब्लूआर के सैंड्रा मैथ्यूज और माइकल हेंडरसन ने कहा कि रिसॉर्ट का निर्माण 48 महीनों में करने का लक्ष्य है। यह करीब 735 फीट (225 मीटर) ऊंचा होगा। इसमें स्काई विला नाम से निजी आवास भी बनाए जाएंगे। ये बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने दावा किया कि यह मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्र में सबसे बड़ी और सफल आधुनिक पर्यटन परियोजना साबित होगी। इससे दुबई में आने वाले पर्यटकों की तादाद दोगुनी होने की उम्मीद है।
पर्यटक भी बढ़ेंगे
चंद्रमा के आकार के इस मेगा-रिसॉर्ट में आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ नाइट क्लब और वेलनेस सेंटर भी बनाया जाएगा। उम्मीद है कि इस मून रिसॉर्ट में हर साल 25 लाख पर्यटक पहुंचेंगे। इसके लिए रिसॉर्ट की बिल्डिंग को विशाल आकार दिया जाएगा। चांद जैसे दिखने वाले गोले की परिधि 622 मीटर बना जाने की योजना है। इससे एक साल में 1.5 बिलियन यूरो (13 हजार करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई की संभावना है।
मून शटल में घूमेंगे मेहमान
रिसॉर्ट में मेहमान मून शटल पर सवार होकर नजारों का लुफ्त उठा सकेंगे। यह मून शटल लोगों को रिसॉर्ट के आसपास ट्रैक पर घुमाने में सक्षम होगा। इसके ट्रैक को रिसॉर्ट के स्ट्रक्टर के सेंटर में गोल आकार में बनाया जाएगा। इस रिसॉर्ट के सबसे ऊपरी मंजिला का 23 फीसदी हिस्सा कैसीनो, 9 फीसदी नाइट क्लबों और चार फीसदी रेस्टोरेंट्स के लिए दिया जाएगा।

Hindi News / New Delhi / धरती पर चांद उतारने की तैयारी, दुबई में बनेगा मून रिसॉर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो