नई दिल्ली

मोदी सरकार ने 8 वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी

– आम बजट से पहले 48 लाख से अधिक कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दी खुशखबरी

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 05:05 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8 वे वेतन आयोग के गठन को हरी झंडी मिली। इससे 48 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को आने वाले समय में वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। नए साल में आम बजट 2025 से पहले यह कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार ने इससे पूर्व 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू किया गया था, तब केंद्रीय कर्मचारियों की न्‍यूनतम बेसिक सैलरी में खासी उछाल देखने को मिली थी।
केंद्रीय रेल, आईटी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कैबिनेट में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए 8वां वेतन आयोग गठित करने का फैसला लिया गया है। 1947 से अब तक 7 आयोग गठित हो चुके हैं। 2016 में गठित सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में खत्म होने से पहले ही वर्ष 2025 में 8 वाँ आयोग गठन करने से विचार विमर्श के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। सभी राज्यों, पीएसयू से चर्चा होगी। जल्द ही आयोग के चेयरमैन की भी नियुक्ति होगी। आयोग की सिफारिशों के बाद सरकार 8 वा वेतनमान लागू करने का निर्णय लेगी।
8वें वेतन आयोग के गठन से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।

Hindi News / New Delhi / मोदी सरकार ने 8 वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.