बताया गया कि वहां के सेवक शख्स को पकड़कर पुलिस को सौंपने जा रहे थे, लेकिन तभी उसपर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया। वहीं पीट-पीटकर दरबार साहिब परिसर में ही उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद काफी देर तक व्यक्ति का शव साहिब परिसर में ही पड़ा रहा। कुछ देर बाद उसका शव पुलिस को सौंप दिया गया। इस पूरी वारदात का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गोल्डन टेंपल में एक शख्स ने बेअदबी करने की कोशिश की। जिसकी भीड़ ने हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल ले जा रही है। फिलहाल उस शख्स के पास अभी तक कोई भी ऐसा डाक्यूमेंट नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। वहीं पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट से सबसे ज्यादा इन लोगों को है खतरा, इस लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं…
मौके पर मौजूद लोगों ने बताई सच्चाईमौके पर मौजूद लोगों का कहना कि है कि उस युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को भी उठाने का प्रयास किया था। लेकिन वहां तैनात सेवकों ने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया, और बाहर ले आकर टेंपल में तैनात एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया। वहीं इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने उसपर हमला कर दिया।