scriptमहिलाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, नए साल से हर महीने घर बैठे मिलेंगे इतने रुपये, जानें पात्रता | Mahila Samman Yojana Rs 2100 come accounts of women every month in Delhi Arvind Kejriwal big promise Delhi Assembly Elections | Patrika News
नई दिल्ली

महिलाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, नए साल से हर महीने घर बैठे मिलेंगे इतने रुपये, जानें पात्रता

Mahila Samman Yojana: दिल्ली की आप सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। सीएम आतिशी ने बताया कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को मंजूरी मिल गई है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 12:39 pm

Vishnu Bajpai

Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 21 सौ रुपये, अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा, किसे मिलेगा लाभ?
Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को लेकर बड़ा वादा किया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने गुरुवार को बताया कि महिला सम्मान योजना के तहत चुनाव के तुरंत बाद यानी मार्च से ही दिल्ली की हर महिला के खाते में हर महीने 21 सौ रुपये आएंगे।
‘महिला सम्मान योजना’ पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “इस देश के इतिहास में अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने महिलाओं के दर्द को समझा है… अगर अरविंद केजरीवाल जेल नहीं गए होते तो वह पैसा (‘महिला सम्मान योजना’ के तहत 1000 रुपये) पहले ही महिलाओं के खातों में जा रहा होता… दिल्ली की महिलाओं ने उनसे कहा कि उन्हें और ज़्यादा रकम की ज़रूरत है। इस मांग को पूरा करने के लिए भी केजरीवाल ने आज घोषणा की कि दिल्ली में उनकी नई सरकार बनने के बाद 2100 रुपये दिए जाएंगे।”
यह भी पढ़ें

वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

सीएम आतिशी ने दी योजना की जानकारी

सीएम आतिशी ने बताया “महिला सम्मान योजना के अंतर्गत सरकार दिल्ली की महिलाओं के खाते में हर महीने अभी एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि इसको लेकर कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।”
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम आतिशी ने कहा “विधानसभा चुनाव के बाद महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में रहने वाली 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 21 सौ रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कल यानी शुक्रवार से होगी।
यह भी पढ़ें

भाजपा ने झुग्गी झोपड़ियों में बढ़ाया फोकस

ये है योजना का लाभ पाने की पात्रता

आप सरकार द्वारा लाई गई महिला सम्मान योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा। जो दिल्ली की मूल निवासी हैं। यानी वो दिल्ली की वोटर्स हैं। इसके अलावा उनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये या इससे कम है। ऐसी महिलाएं इस योजना की पात्र हैं। उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Hindi News / New Delhi / महिलाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, नए साल से हर महीने घर बैठे मिलेंगे इतने रुपये, जानें पात्रता

ट्रेंडिंग वीडियो