शशि थरूर ने उठाए सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी लोकसभा में इस विधेयक पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आधार सिर्फ निवास का प्रमाण होना है, यह नागरिकता का प्रमाण नहीं है। अगर आप मतदाताओं से आधार मांग रहे हैं, तो आपको केवल एक दस्तावेज मिल रहा है जो नागरिकता नहीं, उसका निवास बताता है। अगर सरकार ऐसा कर रही है तो आप संभावित रूप से देश में गैर-नागरिकों को वोट करने का अधिकार दे रहे हैं।
बता दें कि चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के मसौदे में कहा गया है कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी है। इससे मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोका जा सकता है। इसके साथ ही विधेयक में मतदाता सूची को भी आधार से जोड़ने का प्रस्ताव है। सरकार का कहना है कि इससे देश के हर नागरिक को मतदान का अधिकार मिलेगा।
गौरतलब है कि इन दिनों संसद में विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग पर हंगामा कर रहे हैं। इसके चलते संसद की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हो रही है। आज भी विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया, जिसके चलते दोनों सदनो की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। बता दें कि संसद के मानसून सत्र में भी विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, अपराध जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया था।