मंगलवार को पेश की जाएगी रिपोर्ट जानकारी के मुताबिक, डीयू (DU) जल्द ही नजफगढ़ के रोशनपुरा में 16.35 एकड़ और भाटी कलां में 40 एकड़ जमीन पर कॉलेज खोलेगा। बता दें कि पिछले वर्ष जून में इन कालेजों के नाम संबंधी सुझाव मांगे गए थे। इस पर बड़ी संख्या में शिक्षक समुदाय व अन्य लोगों ने वीर सावरकर का नाम सुझाया है। इन सुझावों के आधार पर डीयू ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें पहली बार वीर सावरकर के नाम का जिक्र किया गया है। यह रिपोर्ट बहुत जल्द अकादमिक परिषद (AC) में पेश की जाएगी और मंगलवार को इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
क्या है रिपोर्ट का मसौदा डीयू की रिपोर्ट में कहा गया है कि रोशनपुरा एवं भाटी कलां में पहले सुविधा केंद्र खोला जाएगा। इससे दक्षिणी दिल्ली, बाहरी व पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले छात्रों को दाखिले व परीक्षा संबंधी कार्यो के लिए नार्थ एवं साउथ कैंपस नहीं जाना पड़ेगा। दस्तावेज संबंधी सभी काम सुविधा केंद्र में होंगे। फीस, मार्कशीट आदि संबंधी कार्य यहीं होंगे। बाद में इन सुविधा केंद्रों को कॉलेज में तब्दील कर दिया जाएगा।
डीयू कुलसचिव ने दी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि विचार-विमर्श के दौरान इन दोनों कालेजों के लिए कई नाम सुझाए गए थे, जिसमें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वीर सावरकर, स्वामी विवेकानंद व सरदार पटेल प्रमुख हैं। इन नामों पर अकादमिक परिषद (AC) एवं कार्यकारी परिषद (EC) में चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि यही दोनों कमेटियां नाम संबंधी प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगाएंगी।