शिवराज सिंह ने आतिशी पर साधा निशाना
दिल्ली में
आम आदमी पार्टी पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुटी है। दूसरी ओर भाजपा भी पूरी तरह चुनावी मोड ूूं नजर आ रही है। इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखकर उन्हें किसान विरोधी बताया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सीएम आतिशी को लिखे पत्र में कहा “दिल्ली सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को दिल्ली में लागू होने से रोका गया है।”
पढ़िए केंद्रीय मंत्री ने पत्र में क्या लिखा?
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने आगे लिखा “मैं आपको यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में सही फैसले नहीं लिए हैं। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं। केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न किए जाने के कारण किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात यह है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है।”
आतिशी ने पत्र का जवाब देकर भाजपा पर किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के पत्र के बाद अब आतिशी ने इसका जवाब भी दिया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा “भाजपा का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है। जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो। जितना बुरा हाल किसानों का भाजपा के समय हुआ। उतना कभी नहीं हुआ। उन्होंने पार्टी को किसानों पर राजनीति नहीं करने की सलाह भी दी। किसानों से राजनीति करना बंद करो। बीजेपी राज में किसानों पर गोलियां, लाठियां तक चलाई गयीं।”
इन राज्यों में भी चुनाव से पहले ‘विकास’ की राजनीति को दी गई धार
साल 2024 में संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने पुणे में 22600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर ‘विकास’ की राजनीति को धार दी। ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले भी पीएम मोदी ने 19600 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आंध्र प्रदेश में भी 29395 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। झारखंड में 83 हजार करोड़, आंध्र प्रदेश में भी 29395 करोड़ और जम्मू कश्मीर में 1500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया गया। अब जानते हैं पीएम मोदी शुक्रवार को दिल्ली को क्या देंगे?
‘सबके लिए घर’ से लेकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक जानें सबकुछ
शुक्रवार यानी तीन जनवरी को पीएम मोदी दिल्ली को कई तोहफे देंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें गरीबों को फ्लैट से लेकर वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज तक का नाम शामिल है। पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे पीएम मोदी दिल्ली के अशोक विहार में बनाए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट्स को देखने जाएंगे। इसके बाद ‘सबके लिए घर’ के वादे के तहत इस अपार्टमेंट में बने फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सौपेंगे। दोपहर करीब 12:45 बजे वह 1675 लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी देंगे। इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन फ्लैट्स को डीडीए ने तैयार किया है। फ्लैट की कीमत 25 लाख है। लाभार्थियों को इसकी कुल कीमत में 7 फीसदी छूट मिलेगी। इसमें 1.42 लाख मामूली अंशदान और हर पांच साल के लिए 30 हजार रुपए मेंटिनेंस चार्ज शामिल है।
नौरोजी और सरोजनी नगर में दो प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
तीन जनवरी को ही पीएम मोदी नौरोजी नगर और सरोजनी नगर में दो अर्बन रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजनी नगर में जनरल पूल रेजिडेंशियल अकोमडेशन (GPRA) के तहत टाइप-II क्वाटर्स बनाए गए हैं। नौरोजी नगर में 600 टूटे-फूटे क्वार्टर्स की जगह अब आधुनिक टावर्स बनाए गए हैं। इसमें 34 लाख स्क्वायर फीट प्रीमियम कॉमर्शियल स्पेस शामिल है। सरोजनी नगर में 28 टावर बनाए गए हैं। जिसमें 2500 आवासीय फ्लैट हैं। इनमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
नजफगढ़ में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज की सौगात
पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में 600 करोड़ की लागत वाले तीन नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें सूरजमल विहार में पूर्वी कैंपस और द्वारका में पश्चिमी कैंपस शामिल है। इसके साथ ही द्वारका में 300 करोड़ की लागत से बने सीबीएसई के इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नजफगढ़ में वीर सावरकर के नाम से कॉलेज निर्माण की घोषणा भी करेंगे। अब उन पांच राज्यों के बारे में जानते हैं। जहां चुनाव से पहले पीएम मोदी ने ‘सौगात’ के धमाके से चुनावी माहौल तैयार किया।