scriptदिल्ली सरकार ने जावेद अख्तर को शलाका सम्मान से किया सम्मानित, मंच पर हुआ अपमान | Delhi gov honors Javed Akhtar with Shalaka honor, insults on stage | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली सरकार ने जावेद अख्तर को शलाका सम्मान से किया सम्मानित, मंच पर हुआ अपमान

दिल्ली सरकार की हिन्दी अकादमी की ओर से मशहूर गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर क शलाका सम्मान (2017-18) से सम्मानित किया गया। लेकिन इस विशेष अवसर पर उन्हें मंच पर कुछ भी बोलने नहीं दिया गया, जिसपर वे काफी नाराज हो गए।

नई दिल्लीAug 02, 2018 / 03:30 pm

Anil Kumar

दिल्ली सरकार ने जावेद अख्तर को शलाका सम्मान से किया सम्मानित, मंच पर हुआ अपमान

दिल्ली सरकार ने जावेद अख्तर को शलाका सम्मान से किया सम्मानित, मंच पर हुआ अपमान

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर को अपमानित होना पड़ा। इसके बाद जावेद अख्तर नाराज होकर मंच से उतरकर ऑडिटोरियम के बाहर जाने लगे। दरअसल दिल्ली सरकार की हिन्दी अकादमी की ओर से मशहूर गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर क शलाका सम्मान (2017-18) से सम्मानित किया गया। लेकिन इस विशेष अवसर पर उन्हें मंच पर कुछ भी बोलने नहीं दिया गया, जिसपर वे काफी नाराज हो गए। जावेद अख्तर ने कहा, मुझे लगा था कि सम्मान पाने के बाद बोलने का अवसर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद वे मंच से उतरकर जाने लगे। हालांकि बाद में उन्हें बाहर जाता देख कुछ सदस्य दौड़कर उनके पास पहुंचे और वापस मंच पर चलने का आग्रह करने लगे। बता दें कि 14 लोगों को इस सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान-अर्पण समारोह का उदघाट्न दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया। समारोह हिंदी अकादमी, दिल्ली के उपाध्यक्ष विष्णु खरे की अध्यक्षता में हुआ। मंच पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे, पोलैंड के भारत में राजदूत एडम ब्रोकॉस्की उपस्थित थे।

ऑटो रिक्शा का GPS सिम रिचार्ज करने के लिए 10 सुविधा केंद्र खोलेगी दिल्ली सरकार

जावेद अख्तर को मंच पर बोलने नहीं दिया गया

आपको बता दें कि शलाका सम्मान (2017-18) से सम्मानित किये जाने के बाद उन्हें मंच पर कुछ भी बोलने नहीं दिया गया। राजधानी दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में जावेद अख्तर को सम्मानित किया गया। उसके बाद अन्य लोगों के नाम पुकारे जाने लगे। लेकिन इस दौरान अख्तर मंच पर ही खड़े रहे। वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि उनका नाम पुकारा जाएगा और वे लोगों के साथ अपना विचार साझा कर सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद वे काफी नाराज हो गए और मंच से उतरकर ऑडिटोरियम के बाहर जाने लगे। हालांकि जब कार्यक्रम के आयोनकर्ताओं को यह बात समझ मे आई तो कुछ सदस्य ने उन्हें मनाया और फिर कुछ देर बाद वह मान गए और मंच पर वापस चले गए। इसके बाद जावेद अख्तर को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया।

दिल्ली सरकार की वेबसाइट बीते चार दिनों से ठप, सीएम केजरीवाल ने IT मंत्री को लगाई फटकार

मुझे जल्दी से बोलने का अवसर दे दिया जाए…

आपको बता दें कि जावेद अख्तर को शलाका सम्मान से सम्मानित किया गया और सम्मान स्वरूप उन्हें पांच लाख रुपए , शॉल, प्रशस्ति पत्र व ताम्रपत्र भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में एमके रैना को शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावे दिव्या भारती को संतोष कोली स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जावेद अख्तर ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि मुझे किसी कार्यक्रम में जाना था, इसलिए मैंने अनुरोध किया था कि मुझे जल्दी से बोलने का अवसर दिया जाए। हालांकि उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह पूरी बात आपस में रहे। जावेद अख्तर ने कहा कि जब वे मंच से उतरकर जाने लगे तो मुझे पकड़कर कहा गया कि क्या ये पांच लाख रुपए मुफ्त के हैं। आपको कुछ बोलना तो पड़ेगा। अख्तर ने सभी को धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि हिंदी व उर्दू के बीच की दीवार तोड़ने के लिए हिंदी अकादमी को बधाई। जावेद अख्तर ने कहा कि स्कूल व कॉलेजों में हिंदुस्तानी विषय छात्रों को पढ़ाया जाना चाहिए, जिसकी लिपि देवनागरी हो और उसमें उर्दू की कविताओं व साहित्य का जिक्र हो। बता दें कि इस विशेष अवसर पर दिल्ली सरकार ने सभी का धन्यवाद किया और आशा की कि आगे भी आप जैसे लोग समाज के लिए उत्कृष्ट काम करते रहेगें।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली सरकार ने जावेद अख्तर को शलाका सम्मान से किया सम्मानित, मंच पर हुआ अपमान

ट्रेंडिंग वीडियो