बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है। जल्द ही चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। इसके बाद से पार्टियां पूरी दम-खम के साथ चुनावी तैयारियों में जुटने की योजना बना रही हैं।
खास बात यह है कि 17 सीटें मिलने के बाद भी कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाई। जबकि भाजपा ने क्षेत्रीय दलों जीएफपी और एमजीपी के साथ गठबंधन कर गोवा में अपनी सरकार बनाई। ये दूसरा मौका था जब बीजेपी ने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गोवा में सरकार बनाई थी।
लड़कियों की शादी की उम्र 21 किए जाने पर सपा नेता अबू आजमी का बयान, कहा- गलत रास्ते पर जा सकती है बच्ची
नतीजें बताएंगे जनता को किस पर है भरोसागौरतलब है कि इस बार गोवा में आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस नए जोश के साथ चुनावी मैदान में हैं। फिलहाल दोनों पार्टियों ने अभी राज्य में होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि सभी पार्टियों गोवा में बड़े-बड़े दावे कर रही हैं। अब देखना यह होगा कि जनता किस पर अपना भरोसा दिखाती है।