scriptDelhi: केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उसको और महंगा कर दिया- अरविंद केजरीवाल | CM Arvind kejriwal raises concern for GST on daily commodities | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi: केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उसको और महंगा कर दिया- अरविंद केजरीवाल

केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर जीएसटी (GST) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। रोज इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं जैसे दही, लस्सी, चावल, पनीर और अन्य चीजों के लिए अब पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर खाने-पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उसे और महंगा कर दिया है।

नई दिल्लीJul 18, 2022 / 06:44 pm

Rahul Manav

Delhi: केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उसको और महंगा कर दिया है - अरविंद केजरीवाल

Delhi: केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उसको और महंगा कर दिया है – अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार पर खाने-पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के मामले में निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ, पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है और दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उसको और महंगा कर दिया है। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि इन वस्तुओं पर लगे जीएसटी को वापस लिया जाए। इतनी महंगाई के जमाने में देश में अकेला दिल्ली ऐसा राज्य है, जहां आम नागरिकों को हम लोग महंगाई से थोड़ी राहत दे रहे हैं। दिल्ली सरकार मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी और महिलाओं को बसों में फ्री सफर की सुविधा दे रही है। इससे हर परिवार को हर महीने 10 से 15 हजार रुपये का फायदा है। वहीं, उन्होंने सोमवार को देश के अगले राष्ट्रपति के लिए हो रहे चुनाव को लेकर दिल्ली विधानसभा में वोट डाला और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि देश को सही और अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे।
Delhi: केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उसको और महंगा कर दिया है - अरविंद केजरीवाल
सिंगापुर मामले पर हो रही है राजनीति – केजरीवाल

वहीं, केजरीवाल ने राष्ट्रपति चुनाव पर वोट डालते हुए मीडिया से बातचीत की। इस पर उनसे सिंगापुर सम्मेलन को लेकर सवाल किया गया। इस पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा करते हुए कहा कि केंद्र से वर्ल्ड सिटी सम्मेलन में सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं मिली। मैं कोई अपराधी तो हूं नहीं, एक चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं। मुझे सिंगापुर जाने से क्यों रोका जा रहा है, मेरी समझ के बाहर है? मैं समझता हूं कि सिंगापुर में हो जा रहे इस सम्मेलन में दुनिया भर के बहुत बड़े-बड़े नेता आएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे सिंगापुर जाने को लेकर राजनीति हो रही है, इसके अलावा और कोई कारण नजर नहीं आ रहा है। ऐसा तो है नहीं कि कोर्ट ने मेेरे जाने पर रोक लगा रखी है। मैंने कोई अपराध कर रखा है। किसी तरह की कोई रोक नहीं है। एक आम नागरिक भी तो देश से बाहर जाने के लिए स्वतंत्र है। तो फिर चुना हुआ मुख्यमंत्री क्यों नहीं जा सकता है। मैं जिस काम के लिए जा रहा हूं, उससे देश का गौरव ही बढ़ेगा। मैं तो वैसे ही विदेशों में ज्यादा नहीं जाता हूं। जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं, तब से विदेश का एक-दो दौरा ही किया है। जब देश की बात होती है, देश का नाम रौशन होने जा रहा है, देश की तरक्की की बात हो रही है। तब मुझे लगता है कि हमें अपने पार्टीबाजी वाली राजनीति छोड़कर एकजुट होकर देश की तरक्की की बात करनी चाहिए।
दिल्ली मॉडल पेश करेंगे सम्मेलन में – सीएम

दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो क्रांति हुई है और दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों में जो तरक्की हुई है, उस दिल्ली मॉडल के बारे में वहां पर प्रस्तुत करने के लिए सिंगापुर की सरकार ने विशेष तौर पर मुझे बुलाया है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के नेता दिल्ली मॉडल के बारे में सुनेंगे। इससे देश का गौरव बढ़ेगा और इससे देश का नाम होगा। दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली आए थे, तो उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मेलानिया ट्रंप भी आई थीं। मिलेनिया ट्रंप ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के बारे में सुना था। वो दिल्ली के स्कूल देखने गईं और दिल्ली की शिक्षा क्रांति के बारे में काफी तारीफ कीं। इससे पहले नार्वे की पूर्व प्रधानमंत्री हार्लेम ब्रंटलैंड दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए आईं। यूएन के पूर्व सेक्रेटरी जनरल बान की मून साहब दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए आए। यह तो देश के लिए गर्व की बात है, अच्छी बात है। हमें तो इसको और उत्साहित करना चाहिए। केंद्र सरकार को ऐसी चीजों को रोकना नहीं चाहिए। यह अच्छी बात नहीं है।

Hindi News / New Delhi / Delhi: केंद्र सरकार ने खाने-पीने की वस्तुओं पर टैक्स लगाकर उसको और महंगा कर दिया- अरविंद केजरीवाल

ट्रेंडिंग वीडियो