केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकारें टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक लगाने, शादियों और अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या को सीमित करने जैसे फैसले भी ले सकती हैं। जिससे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को फैलने से रोका जा सके।
WHO दे रहा चेतावनी
बता दें कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार इस वेरिएंट को लेकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आते ही सभी देशों को इससे सावधान रहने की चेतावनी दी थी। देशों द्वारा लगाए गए ट्रैवल बैन पर संगठन ने कहा कि ऐसे हम ओमिक्रॉन को फैलने से नहीं रोक सकते। हमें व्यापक इंतजाम करने होंगे।
ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र की राज्यों को सलाह, सतर्क हो जाएं, डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रामक है नया वेरिएंट
WHO का कहना है कि ओमिक्रॉन को हल्का समझना दुनियाभर के लिए एक बड़ी गलती हो सकता है। हो सकता है कि ओमिक्रॉन के चलते अस्पताल भर जाएं और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ सकती है।