लोकसभा में पास हुआ वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने वाला विधायक
राहुल गांधी बोले, सदन को दुरुस्त रखने का काम सराकर का
भाजपा नेता ने कहा कि जब मीडिया ने राहुल गांधी से संसद में न जाने पर सवाल किया तो वे पत्रकारों पर ही सवाल उठाने लगे। इसके बाद राहुल गांधी कह रहे थे कि सदन को दुरुस्त रखने का काम सरकार का है, यह विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो साझा किया था।
सपा सांसद जया बच्चन ने मोदी सरकार को दिया शाप, कहा- आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे
इन मुद्दों पर सरकार पर हमलावर है विपक्ष
बता दें कि कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी नेता इन दिनों संसद में जमकर हंगामा कर रहे हैं। जिसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। दरअसल, विपक्ष लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या मामले में आरोपी के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध और उच्च सदन से विपक्षी सांसदों के निलंबन जैसे मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है।