सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने सभी 70 सीटों पर तीन-तीन प्रत्याशियों के पैनल बनाए हैं। भाजपा नेतृत्व अब तक तीन बैठकें कर चुका है। इस पर संघ से भी रायशुमारी हो चुकी है। अब प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग के बाद पहली लिस्ट घोषित हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक इस हफ्ते किसी भी दिन हो सकती है।
6 जनवरी के बाद घोषित हो सकते हैं चुनाव कार्यक्रम
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आयोग 6 जनवरी के बाद कार्यक्रम घोषित कर सकता है। इस तिथि तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने की उम्मीद है।