scriptनीतीश कुमार ने कहा, ‘BJP ने हमेशा किया अपमानित, की कमजोर करने की कोशिश’ | Bihar political crisis: Nitish Kumar Says, BJP had always insulted JDU and tried to weaken the party | Patrika News
नई दिल्ली

नीतीश कुमार ने कहा, ‘BJP ने हमेशा किया अपमानित, की कमजोर करने की कोशिश’

BJP के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार बड़ा खुलासा करते नजर आए। उन्होंने जेडीयू विधायक दल की बैठक में BJP के साथ गठबंधन वाली सरकार के समय को लेकर कहा की बीजेपी ने हमें हमेशा अपमानित किया है, हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है।

नई दिल्लीAug 09, 2022 / 02:44 pm

Archana Keshri

Bihar political crisis: Nitish Kumar Says, BJP had always insulted JDU and tried to weaken the party

Bihar political crisis: Nitish Kumar Says, BJP had always insulted JDU and tried to weaken the party

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गठबंधन टूट चुका है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया। वहीं इस ऐलान के बाद नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। सीएम ने कहा है कि BJP ने हमेशा उन्हें कमजोर करने की कोशिश की है और अपमानित करते रहे हैं। जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि बीजेपी ने हमें हमेशा अपमानित किया।

सीएम ने कहा कि बीजेपी की तरफ हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। इससे पहले जेडीयू की बैठक में एनडीए से अलग होने और बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया गया। वहीं सियासी उलटफेर की आशंकाओं के बीच बिहार में सियासी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। अब सीएम शाम 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे। खबर है कि नीतीश कुमार के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी साथ जा सकते हैं।
 


बिहार में नीतीश कुमार के आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी नेता और मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा, “हम किसी को कमजोर नहीं करते। बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर पार्टी नजर बनाए हुए है. अभी मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा।”

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के भविष्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था। जेडीयू और बीजेपी के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही थीं तो वहीं नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार के कार्यक्रमों से भी दूरी बनाए हुए थे। एनडीए गठबंधन के भविष्य पर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठ रहे जिसका जवाब अब JDU ने दे दिया है। बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन खत्म हो गया। नीतीश कुमार ने बैठक के बाद यह फैसला किया। अब बिहार में जेडीयू और आरजेडी मिलकर नई सरकार बना सकती है।

Hindi News / New Delhi / नीतीश कुमार ने कहा, ‘BJP ने हमेशा किया अपमानित, की कमजोर करने की कोशिश’

ट्रेंडिंग वीडियो