scriptCoffee Skincare: इन 3 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, घर पर ही मिलेगा फेशियल ग्लो | Coffee Skincare Use coffee in these 3 ways you will get facial glow at home remedies tips of glowing skin | Patrika News
लाइफस्टाइल

Coffee Skincare: इन 3 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, घर पर ही मिलेगा फेशियल ग्लो

Coffee Skincare: कॉफी न केवल एक बेहतरीन ड्रिंक है, बल्कि यह आपकी चेहरे की डलनेस को हटाता है और घर पर ही फेशियल की तरह ग्लोइंग स्किन दिला सकता है।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 08:37 am

MEGHA ROY

Coffee Skincare for facial glow

Coffee Skincare for facial glow

Coffee Skincare: पॉल्यूशन और टैनिंग की वजह से चेहरे का रंग मुरझा जाता है। ऐसे में हर हफ्ते पार्लर जाना संभव नहीं है, लेकिन आप घर पर ही पा सकते हैं फेशियल ग्लो स्किन, मात्र कॉफी से। कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो त्वचा को निखारने, उम्र के असर को कम करने और त्वचा की देखभाल करने में मदद करते हैं। यदि आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा भी फेशियल की तरह ग्लोइंग और हेल्दी दिखे, तो आपको कॉफी को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। यहां हम आपको तीन आसान और प्रभावी तरीके बताएंगे, जिनसे आप घर पर ही कॉफी के इस्तेमाल से फेशियल ग्लो पा सकती हैं।

कॉफी फेस पैक

कॉफी का फेस पैक एक बेहतरीन तरीका है आपकी त्वचा को निखारने और उसे ताजगी देने का। यह पैक त्वचा से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को निकालकर उसे नया जीवन देता है।
सामग्री
2 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच शहद
1 चम्मच दूध (या गुलाब जल)

विधि
एक कटोरी में कॉफी पाउडर, शहद और दूध (या गुलाब जल) डालें और अच्छे से मिला लें।
इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
इसे सप्ताह में 2-3 बार करें, आपकी त्वचा में निखार आएगा और ग्लो भी बढ़ेगा।
फायदा
कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को ताजगी और चमक देते हैं। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, जबकि दूध त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। यह फेस पैक ड्राई स्किन, ऑयली स्किन और डल स्किन के लिए फायदेमंद है।

कॉफी स्क्रब

स्क्रबिंग से त्वचा की डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है और त्वचा की रक्त संचार प्रक्रिया तेज होती है। कॉफी स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। यह चेहरे की रंगत को निखारता है।
सामग्री
2 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच नारियल तेल (या जैतून का तेल)
1 चम्मच शक्कर (यदि त्वचा बहुत सूखी न हो)

विधि
कॉफी पाउडर, नारियल तेल और शक्कर को अच्छे से मिला लें।
इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें।
5-10 मिनट तक स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें।
फायदा
कॉफी का स्क्रब त्वचा के पोर्स को खोलता है, जिससे त्वचा का प्राकृतिक ग्लो बढ़ता है। शक्कर त्वचा की एक्सफोलिएशन करती है और नारियल तेल त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। यह स्क्रब डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
इसे भी पढ़ें- Preventing throat and mouth cancer : गले और मुंह के कैंसर से बचाव में मददगार है चाय और कॉफी

कॉफी फेस टोनर

कॉफी फेस टोनर एक शानदार उपाय है त्वचा की ताजगी को बनाए रखने के लिए। यह त्वचा के पोर्स को बंद करने और उसे ताजगी देने में मदद करता है।
सामग्री
1 कप पानी
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच गुलाब जल

विधि
एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें कॉफी पाउडर डालकर उबालें।
2-3 मिनट उबालने के बाद, पानी को ठंडा होने दें।
ठंडा पानी छानकर उसमें गुलाब जल मिलाएं और एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
इसे दिन में दो बार चेहरे पर स्प्रे करें।
फायदा
कॉफी फेस टोनर त्वचा को क्लीन करने के साथ-साथ उसमें ताजगी और नमी बनाए रखता है। कॉफी के एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करते हैं। यह आपकी त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Coffee Skincare: इन 3 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, घर पर ही मिलेगा फेशियल ग्लो

ट्रेंडिंग वीडियो