लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए शाह ने कहा कि हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता को नरेंद्र मोदी बनकर खड़े रहना है। उन्होंने पार्टी नेताओं-पदाधिकारियों को नसीहत दी कि हवा-हवाई बातें न करें। धरातल पर पूरा काम करें। शाह ने बूथ समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विजय की भूख कम मत करिए। सभी सीटों पर विजय प्राप्त करनी हैं।
प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में महाभारत के कौरव-पांडव की तरह एक ओर देशभक्तों की टोली और दूसरी ओर विपक्ष में सात परिवारवादियों का गठबंधन खड़ा है। ये सातों पार्टियां अपने परिवार के हितों के लिए काम करने वाली हैं। आपको परिवार और देश के लिए जीने वालों के बीच चुनना है।