देश में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों के चलते सरकार के साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी चिंतित है। हालांकि अभी तक किसी मरीज में गंभीर समस्याएं देखने को नहीं मिली हैं। वहीं सरकार कोरोना को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रही है। बताया गया कि जामनगर में एक प्रवासी भारतीय की पत्नी और उसका एक अन्य रिश्तेदार को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन नए मामलों के साथ ही गुजरात में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।
वहीं महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते सरकार चिंतित है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि पुणे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 7 में से 5 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र ने राज्यों से भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की है। केंद्र का कहना है कि राज्यों को कोरोना के इलाज में अहम दवाएंओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए।
ओमिक्रॉन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सभी देशों से सर्तक रहने की अपील की है। WHO का कहना है कि ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाना काफी नहीं है। इसके लिए हमें व्यापक इंतजाम करने होंगे। बता दें कि कोरोना महामारी से अब तक दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।