कन्वेयर बेल्ट और बर्तनों में भी मौजूद शोधकर्ताओं ने खाने के संपर्क में आने वाले करीब 14 हजार ऐसे रसायनों की सूची बनाई, जो प्लास्टिक, कागज, कांच, धातु या अन्य सामग्री से बनी पैकेजिंग से भोजन में पहुंच सकते हैं। ये रसायन खाना पकाने की प्रक्रिया में कन्वेयर बेल्ट या रसोई के बर्तनों से भी आ सकते हैं। शोध में पाया गया कि अखबार में खाने की पैकेजिंग भी खतरनाक हो सकती है, क्योंकि खाना प्रिंटिंग स्याही के संपर्क में आता है।
रसायनों की आपस में प्रतिक्रिया का खतरा शोध की मुख्य लेखक बिरगिट गेउके के मुताबिक यह पता नहीं चला कि कौन-सा रसायन किस मात्रा में मानव शरीर में पहुंच रहा है। पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले रसायनों पर और शोध की जरूरत है। उन्होंने चेतावनी दी कि ये रसायन आपस में प्रतिक्रिया कर सकते हैं। इसलिए खाने को पैकेजिंग में ज्यादा देर नहीं रखना चाहिए। पैकेजिंग में ही खाना गर्म करने से भी बचना चाहिए।