scriptकश्मीर: घंटेभर में हुए 2 आतंकी हमले, श्रीनगर में एक नागरिक की हत्या, एक पुलिसकर्मी भी शहीद | 2 people dead by terrorist attack in jammu and kashmir | Patrika News
नई दिल्ली

कश्मीर: घंटेभर में हुए 2 आतंकी हमले, श्रीनगर में एक नागरिक की हत्या, एक पुलिसकर्मी भी शहीद

जम्मू-कश्मीर में आज घंटेभर में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकी हमले हुए। इस दौरान आतंकियों की गोलीबारी में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। वहीं एक नागरिक की भी मौत हो गई है।

नई दिल्लीDec 22, 2021 / 10:04 pm

Nitin Singh

2 people dead by terrorist attack in jammu and kashmir

2 people dead by terrorist attack in jammu and kashmir

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आज घंटेभर में दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकी हमले हुए। इस दौरान आतंकियों की गोलीबारी में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। वहीं एक नागरिक की भी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के एक एएसआई शहीद हो गए। इसके साथ ही श्रीनगर के मेरजानपोरा ईदगाह के पास हुए हमले में आतंकी ने एक नागरिक की हत्या कर दी। बताया गया कि आतंकियों ने इस शख्स पर कई गोलियां चलाईं, जिससे यह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस हमलों के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने पहली घटना को अनंतनाम में अंजाम दिया। यहां आतंकियों ने बिजबेहरा थाने में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
एक पुलिसकर्मी की मौत
आतंकियों के हमले से मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है। इस हमले के बाद से पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

फारुक अब्दुल्ला को कबूल नहीं है जम्मू कश्मीर को 10 सीटें ज्यादा देने का प्रस्ताव


पुलिस के मुताबिक दूसरा हमला श्रीनगर के नवाकदल इलाके में हुआ। यहां आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के पास गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

LOC पर पाकिस्तान ने की अवैध निर्माण की कोशिश, भारतीय सेना ने रुकवाया काम

इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि कश्मीर में बीते कुछ महीनों से आतंकी आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों पर निशाना बना रहे हैं। बीते कुछ दिनों में पुलिस टीम पर कई आतंकी हमले हुए हैं। वहीं घाटी में आम नागरिकों को निशाना बनाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान भी शुरू किया था। वहीं विपक्ष ने सुरक्षाबलों द्वारा किए गए कुछ एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे।

Hindi News / New Delhi / कश्मीर: घंटेभर में हुए 2 आतंकी हमले, श्रीनगर में एक नागरिक की हत्या, एक पुलिसकर्मी भी शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो