scriptमहाराष्ट्र में बोले योगी- जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, वे जहां जाना चाहें, चले जाएं | Yogi said in Maharashtra- Those who do not like Bajrangbali, they can go wherever they want | Patrika News
राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में बोले योगी- जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, वे जहां जाना चाहें, चले जाएं

Yogi in Maharashtra: आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपना संदेश “बटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे” लेकर गए।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 02:01 pm

Anish Shekhar

CM Yogi

CM Yogi

Yogi in Maharashtra: महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शोभायात्रा के दोरान हुए बवाल पर चेतावनी दी है। योगी ने कहा कि जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, वे जहां जाना चाहें, चले जाएं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग भगवान बजरंगबली को पसंद नहीं करते, उन्हें जहां जाना है, चले जाना चाहिए।उन्होंने पूछा, “भारत में कौन है जो भगवान राम और बजरंगबली में विश्वास नहीं करता? त्रेता युग में जब भगवान बजरंगबली थे, तब इस्लाम की अवधारणा भी अस्तित्व में नहीं थी। लोगों को रामनवमी जुलूस निकालने या हनुमान चालीसा पढ़ने से क्यों रोका जा रहा है?”

“बटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपना संदेश “बटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे” लेकर गए। वाशिम, अमरावती और अकोला में महायुति (एनडीए गठबंधन) उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने प्रत्येक भारतीय को एकजुट किया और कहा कि एकता से सुरक्षा और मजबूती सुनिश्चित होगी।

Hindi News / National News / महाराष्ट्र में बोले योगी- जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, वे जहां जाना चाहें, चले जाएं

ट्रेंडिंग वीडियो