हरिद्वार से वापस लौटे खिलाड़ी
किसान नेता नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे। यहां पहलवान गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के लिए जमा हुए थे। उन्होंने पहलवानों से मेडल लिए और पांच दिन का समय मांगा। किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों को मनाया और मेडल गंगा में बहाने से रोक दिया। इसके बाद सभी पहलवान हरिद्वार से लौट गए।
केजरीवाल का पीएम मोदी पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आँसू हैं। अब तो प्रधानमंत्री को अपना अहंकार छोड़ना चाहिए।
गंगा सभा ने भी किया था ऐलान, मेडल प्रवाहित नहीं करने देंगे
श्री गंगा सभा पहलवानों के गंगा में मेडल प्रवाहित करने का विरोध करते हुए कहा कि गंगा के क्षेत्र को राजनीति का अखाड़ा न बनाए। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि हर की पौड़ी पर मेडल प्रवाहित नहीं करने देंगे। कहा कि ये धार्मिक जगह है, इसका विरोध के लिए इस्तेमाल नहीं होने दे सकते। पहलवान फिलहाल हर की पौड़ी से 50 मी दूर गंगा किनारे घाट पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मेडल खेल की अस्थियां नहीं हैं, खेल अजर अमर है। पूजा करें तो स्वागत है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे, मेडल प्रवाहित करने से रोकेंगे।
दिल्ली पुलिस ने हटाये पहलवानों के तंबू , जंतर-मंतर पर अब नहीं मिलेगी धरने की इजाजत
रोते दिखीं साक्षी मलिक और विनेश फोगाट
हर की पौड़ी में गंगा नदी में मेडल बहाने के लिए पहुंचीं पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रोती हुई दिखीं। उनके हाथों में मेडल का बैग थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फारूक अब्दुल्ला ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने इनके (पहलवानों) साथ किया, वो गलत है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इसकी तरफ पीएम मोदी को देखना चाहिए और जिस सांसद ने ये किया है उसके खिलाफ FIR दर्ज किया जाए और उसे सजा दी जाए।