राष्ट्रीय

World Bamboo Day: पर्यावरण से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है ‘हरा सोना’, जानिए बांस के फायदे

World Bamboo Day: हर साल 18 सितंबर को विश्व बांस दिवस मनाया जाता है। लोगों को इसकी उपयोगिता और लाभ के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। पढ़िए निखिल कुमार की खास रिपोर्ट…

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 08:39 am

Shaitan Prajapat

World Bamboo Day: भारी मात्रा में बांस लगाने और रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ शहरों को पहले की तरह हरा-भरा किया जा सकता है। पेयजल सहित कई पर्यावरण संबंधी समस्याओं से निपटा जा सकता है। बैम्बू सोसाइटी ऑफ इंडिया ने बेंगलूरु शहर में पर्यावरण संबंधी चिंताओं के समाधान के लिए एक स्कूल से हाथ मिलाया है। शहर को बैम्बू सिटी के रूप में विकसित कर प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए बच्चे बांस के 30 हजार पौधे लगाएंगे।

बांस को कहा जाता है ‘हरा सोना’

बैम्बू सिटी प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने वाली वास्तुकार नीलम मंजूनाथ के मुताबिक अगर बेंगलूरु जलवायु कार्ययोजना के तहत अन्य हस्तक्षेपों के साथ बांस को भी अपनाए तो 2030 तक कार्बन-तटस्थ बन सकता है। बांस को हरा सोना भी कहा जाता है। इसका एक हवाई तना एक व्यक्ति के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन पैदा कर सकता है। यह अन्य दृढ़ लकड़ी के पेड़ों की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है।

…तो 30 लाख टन घटेगा कार्बन उत्सर्जन

बेंगलूरु में 2030 तक करीब 1.7 लाख नए निर्माण प्रस्तावित हैं। इन परियोजनाओं में 30 फीसदी कंक्रीट और स्टील को बांस से बदलने से कार्बन उत्सर्जन में 30 टन की कमी आ सकती है। पर्यावरणविद, नौकरशाह, लकड़ी वैज्ञानिक, आर्किटेक्ट और संबंधित विशेषज्ञ बैम्बू सिटी प्रोजेक्ट सलाहकार समिति का हिस्सा हैं। बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) हर साल बांस के एक से दो लाख पौधे लगाना चाहती है।
यह भी पढ़ें

Delhi New CM Atishi: दिल्ली बना सबसे ज्यादा महिला मुख्यमंत्री देने वाला राज्य, आतिशी बनीं देश की 17वीं वूमन सीएम, यहां देखें पूरी लिस्ट


सार्वजनिक स्वीकृति और जागरूकता जरूरी

विशेषज्ञों का मानना है कि बैम्बू सिटी परियोजना आगे बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्वीकृति और जागरूकता जरूरी है। लोगों को लगता है कि बांस की जड़ें गहरी होती हैं और इमारतों को नुकसान पहुंचाती हैं। यह मिथक है। एक और डर यह है कि बांस से आग का खतरा रहता है, लेकिन इस मामले में बांस अन्य लकडिय़ों की तरह ही है।
यह भी पढ़ें

नशे में धुत डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास, नर्स ने काट डाला प्राइवेट पार्ट, और फिर…


Hindi News / National News / World Bamboo Day: पर्यावरण से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है ‘हरा सोना’, जानिए बांस के फायदे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.