लोकसभा चुनाव से पहले मोमेंटम गेन करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल दल खुलेआम कांग्रेस के बिना चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं।
•Jan 24, 2024 / 09:01 pm•
Paritosh Shahi
बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए एक ओर 2024 में मिशन 400 सीट के साथ अपने तैयारियों को अंजाम दे रही है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों द्वारा बनाये गए इंडिया गठबंधन के बीच घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी फ़िलहाल भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों से होकर गुजरेगी। कल राहुल की यात्रा बंगाल में पहुंचने वाली है लेकिन उससे ठीक पहले सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस को झटका देते हुए ऐलान कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी। ममता के अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दल के प्रमुख भी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या चुनाव से पहले राहुल जो मेहनत कर रहे हैं उसमें सफल होंगे? क्या राहुल पीएम की कुर्सी तक पहुंचेंगे?
Hindi News / National News / क्या राहुल गांधी की ‘यात्रा’ उन्हें PM की कुर्सी तक पहुंचाएगी? INDIA गठबंधन में यहां से वहां तक पड़ी दरारें