scriptक्या मुसलमानों को राम मंदिर में मिलेगी एंट्री? नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- सबके लिए खुले हैं प्रभु के द्वार | Will Muslims get entry into Ram Mandir why did Nripendra Mishra say God doors are open for everyone | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या मुसलमानों को राम मंदिर में मिलेगी एंट्री? नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- सबके लिए खुले हैं प्रभु के द्वार

 
Ram Mandir: राम मंदिर के उद्धाटन से पहले मंदिर निर्माण के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने राम मंदिर को लेकर तमाम जानकारीयां दी है।

Jan 12, 2024 / 12:50 pm

Prashant Tiwari

  Will Muslims get entry into Ram Mandir why did Nripendra Mishra say  God  doors are open for everyone

 

500 साल के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन होने जा रहा है। इससे पहले मंदिर निर्माण के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने सारे सवालों का जवाब देते हुए ये भी बताया कि मंदिर में कौन-कौन से धर्म के लोग प्रवेश ले सकेंगे और किन धर्म के लोगों के मंदिर परिसर में भी प्रवेश की भी इज्जात नहीं होगी।

हमारा काम था निमंत्रण देना आना न आना उनकी मर्जी

इंटरव्यू के दौरान जब राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा से उद्धाटन समारोह में आने न आने लेकर चल रहे विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा काम उन लोगों को निमंत्रण देने का था, अब समारोह में आना न आना उनकी मर्जी है।

किस धर्म के लोगों को मंदिर में एंट्री होगी बैन

नृपेंद्र मिश्रा से जब पूछा गया कि क्या मंदिर में किसी खास धर्म विशेष के लोगों के एंट्री पर बैन है तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर में सभी की एंट्री हो सकेगी। किसी को भी मंदिर आने के लिए धर्म, जाति या पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी। यह सनातन का मंदिर है, यहां सभी लोग आ सकते हैं।

जब कोई शख्स मंदिर में दर्शन करने आएगा तो उससे उसका धर्म या पहचान के बारे में नहीं पूछा जाएगा। किसी के आने की कोई रुकावट नहीं, मंदिर में बस आचरण की रुकावट आएगी। हालांकि, आचरण का रुकावट धर्म के आधार पर नहीं होगा।

pm_modi.jpg

 

फोन ले जाने की नहीं होगी इजाजत

बता दें कि मिश्रा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। यहां तक कि वीवीआईपी मेहमान भी मंदिर में फोन नहीं ले जा सकेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के दौरान सभी मेहमानों को प्रधानमंत्री के आने से तीन घंटे पहले पहुंचना होगा।

nripendra.jpg

 

रात में 10 बजे तक कर सकेंगे दर्शन

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि समारोह के दिन मंदिर की पूजा में कोई ज़्यादा बदलाव नहीं होगा और वह जैसे चलती है, वैसे ही चलेगी। हालांकि, यहां पूजा-अर्चना करने वाले पुजारियों की संख्या में इजाफा किया जाए। उन्होंने बताया कि मंदिर में लोग रात दस बजे तक रामलला दर्शन कर सकेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जारी

गौरतलब है कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शेर से जारी हैं। 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए मेहमानों को निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। इस समारोह में साधू-संतों के अलावा राजनीति, खेल और बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी। इसके अलावा समारोह में देश के कई बड़े उद्योगपतियों को भी बुलाया गया है।

Hindi News / National News / क्या मुसलमानों को राम मंदिर में मिलेगी एंट्री? नृपेंद्र मिश्रा ने कहा- सबके लिए खुले हैं प्रभु के द्वार

ट्रेंडिंग वीडियो