वकील कपिल सिब्बल ने SC को बताई ये वजह
उमर खालिद की ओर से पेश हुए सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच को बताया कि वो परिस्थितियां बदलने की वजह से अपनी जमानत याचिका वापस लेना चाहते हैं। सीनियर कपिल ने कहा कि मैं कानूनी सवाल पर बहस करना चाहता हूं, लेकिन परिस्थितियों में बदलाव के कारण फिलहाल जमानत याचिका वापस लेना चाहता हूं। ट्रायल कोर्ट में हम फिर अपनी किस्मत आजमाएंगे। उन्होंने परिस्थितियों में बदलाव के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
याचिका पहले हो चुकी है खारिज
इसके बाद पीठ ने कपिल सिब्बल के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उमर खालिद की जमानत याचिका वापस लेने का आदेश दिया। उमर खालिद ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 18 अक्टूबर, 2022 के आदेश को चुनौती दी थी। इसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। उच्च न्यायालय ने उमर खालिद की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वह अन्य सह-अभियुक्तों के साथ लगातार संपर्क में थे। साथ ही उनके खिलाफ आरोप प्रथम दृष्टया सही थे।
ये भी पढ़ें:बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची गुजरात सरकार, आदेश में चाहती है ये बदलाव