scriptनया नहीं है मुस्लिम धर्म गुरु ज़ाकिर का विवादों से नाता, जानिए ‘शांतिदूत’ से लेकर आतंकी कनेक्शन तक का सफर | Who is Zakir Naik? Know about the preacher | Patrika News
71 Years 71 Stories

नया नहीं है मुस्लिम धर्म गुरु ज़ाकिर का विवादों से नाता, जानिए ‘शांतिदूत’ से लेकर आतंकी कनेक्शन तक का सफर

ढाका में हुए आतंकी हमले के दो संदिग्धों निब्राम और रोहन इम्तियाज ने मुंबई के इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक से प्रभावित होने की बात कही है। इसके बाद से नाइक सवालों के घेरे में हैं कि वे शांति के अध्यापक हैं या फिर आतंक के।

Jul 08, 2016 / 09:20 am

Abhishek Pareek

ढाका में हुए आतंकी हमले के दो संदिग्धों निब्राम और रोहन इम्तियाज ने मुंबई के इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाइक से प्रभावित होने की बात कही है। अवामी लीग के नेता के बेटे रोहन ने नाइक का वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया था। इसके बाद से नाइक सवालों के घेरे में हैं कि वे शांति के अध्यापक हैं या फिर आतंक के। हालांकि वे लगातार सफाई दे रहे हैं कि वे आतंक के सख्त खिलाफ हैं।
डॉ. जाकिर के ये हैं विवादित बयान


मैं सारे मुस्लिम से कहता हूं कि वे आतंकी हो जाएं। आतंकी मतलब ऐसा आदमी जो भय फैलाए।

जब एक डकैत पुलिसवाले को देखता है तो वह आतंकित होता है, डकैत के लिए पुलिसवाला आतंकी है। इस संदर्भ में हर डकैत के लिए एक मुस्लिम आतंकी होना चाहिए।

निजी जिंदगी

1965 में मुंबई में हुआ जन्म।

1991 में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की।

मुंबई में इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल चलाते हैं, जिसमें दो बेटी बेटा पढ़ते हैं। पत्नी फरहत महिला विंग प्रमुख है स्कूल की।
विवादास्पद इस्लामिक धर्म गुरू जाकिर नाईक की तारीफ कर दिग्विजय सिंह फंसे, दी सफाई


ऐसा है साम्राज्य


20करोड़ दर्शक हैं पीसी टीवी के 100 देशों में। हालांकि लाइसेंस सिर्फ भारत में है।

1.4 करोड़ फालोअर्स हैं फेसबुक पर। ऑफिस में बड़ी टीम फेसबुक व ट्विटर अकाउंट हेंडल करती है।


20वर्षों से इस्लाम पर उपदेश दे रहे हैं। 30 से अधिक देशों में 2000 से ज्यादा सभाएं करने का दावा।

10लाख लोगों के शामिल होने का दावा है। 2012 की किशनगंज बिहार में हुई सभा में।


मुंबई से पीस टीवी चलाते हैं, जिसके जरिये दुनिया के कई देशों तक अपने उपदेश पहुंचाते हैं।
पाकिस्तान से बोला अमरीका- ‘आतंक के खिलाफ जंग की सिर्फ बातें ना कर, कार्रवाई भी करे सेना’


सूट-बूट में उपदेश

जाकिर नाइक इस्लामिक उपदेशक तो हैं लेकिन अंदाज आधुनिक है। सूट-बूट पहनते हैं और अंग्रेजी में उपदेश देते हैं।
एमबीबीएस के आखिरी साल में साउथ अफ्रीका के इस्लामिक उपदेशक अहमद दीदत का लेक्चर सुना और उन्हीं के जैसा बनने की ठान ली। लोग दीदत का क्लोन ही कहते हैं।

ओसामा बिन लादेन का कर चुके हैं समर्थन।
आईएसआईएस को एंटी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया करार दिया है।

30देशों में कर चुके हैं 2000 सभाएं, लाखों लोग हुए शामिल

100 देशों में पीस टीवी का प्रसारण 100 करोड़ दर्शक होने का दावा
22 लोग मारे गए ढाका में


ढाका के आतंकी रोहन इम्तियाज ने नाइक से प्रभावित होने की बात कही है, वह आवामी लीग के नेता का बेटा है। वह एक हफ्ते पहले हुए आतंकी हमले में संदिग्ध है। ढाका के पॉश इलाके के कैफे पर हुए हमले में 22 लोग मारे गए थे। बांग्लादेश ने भारत सरकार से नाइक की हेट स्पीच की जांच का आग्रह किया है।

Hindi News / 71 Years 71 Stories / नया नहीं है मुस्लिम धर्म गुरु ज़ाकिर का विवादों से नाता, जानिए ‘शांतिदूत’ से लेकर आतंकी कनेक्शन तक का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो