scriptWeather Update: दिल्ली-NCR में बौछारों से मौसम सुहाना, यूपी-बिहार सहित आज 18 राज्यों में होगी झमाझम बारिश | Weather Update: Weather pleasant due to showers in Delhi-NCR, there will be heavy rain in 18 states today | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: दिल्ली-NCR में बौछारों से मौसम सुहाना, यूपी-बिहार सहित आज 18 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Heavy Rain Alert : जी-20 शिखर सम्मेलन के शुरू होने से पहले दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश हुई है। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया। आईएमडी के मुताबिक आज देश के 18 राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है।

Sep 09, 2023 / 07:24 am

Shaitan Prajapat

rain11.jpg

monsoon active : देश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक कमजोर पड़ चुका मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है। इससे कई राज्य में बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी, उडीसा-आंध्र प्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जी-20 शिखर सम्मेलन के शुरू होने से पहले दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश हुई है। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक मॉनसून एक बार फिर से थोड़ा सक्रिय दिखाई दे रहा है और आज देश के 18 राज्यों में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने आज उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के आसार है।

तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने केरल, माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ तूफान की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है।


राजस्थान के इन जिलों में बारिश के संकेत
राजस्थान के कई इलाकों में बीते दो दिनों से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। लिहाजा ऐसे में गर्मी से आम लोगों और खास कर किसानों को बड़ी राहत मिली है। वहीं बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। ऐसे में कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने के आसार है।

यह भी पढ़ें

G20 Summit : जी20 समिट आज से हो रहा शुरू, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल



तूफान को लेकर मछुआरों को चेतावनी
आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य अरब सागर, पश्चिम-मध्य, पूर्व-मध्य और निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के साथ तमिलनाडु तट में 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलेगी। वहीं, लक्षद्वीप इलाके, कर्नाटक और महाराष्ट्र तटों पर तूफानी मौसम रहने की उम्मीद है। मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में CID ने की कार्रवाई

Hindi News / National News / Weather Update: दिल्ली-NCR में बौछारों से मौसम सुहाना, यूपी-बिहार सहित आज 18 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो