यह भी पढे़ं – Weather Updates : तूफान असानी से बदलेगा यूपी का मौसम, इन जिलों में चार दिन तेज बारिश का मौसम अलर्ट
कल से पारा उछलने के आसार
दिल्ली में एक बार फिर सूरज का सितम बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से पारा में बढ़ोतरी देखने को मिलने के आसार बने हुए हैं। हालांकि गुरुवार को लू चलने की आशंका नहीं है, लेकिन शुक्रवा से गर्म हवाओं के थपेड़े परेशान कर सकते हैं। आईएमडी ने दिल्ली में लू को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
तीन दिन तक लू का प्रकोप
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं तीन दिनों तक हीट वेव से राहत नहीं मिलने वाली है। इसके बाद 16 मई को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी आने वाले दिनों में परेशान कर सकती है। इन राज्यों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और यूपी प्रमुख रूप से शामिल है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में 11 मई से ही हीटवेव पड़ने लगी है, जोकि 15 मई तक जारी रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 और 15 मई को हीटवेव कहर बरपाने वाली है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली फिर झुलसाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया येलो अलर्ट