scriptदिल्ली फिर झुलसाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया येलो अलर्ट | Weather Update News Heat Wave IMD Issue Yellow Alert In Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली फिर झुलसाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया येलो अलर्ट

मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। देश के कई इलाकों में दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। पिछले दिनों बारिश और तेज हवाओं ने लू के थपड़ों से थोड़ी राहत जरूर दी थी, लेकिन एक बार फिर सूरज का सितम लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है।

May 10, 2022 / 11:47 am

धीरज शर्मा

Weather Update News Heat Wave IMD Issue Yellow Alert In Delhi

Weather Update News Heat Wave IMD Issue Yellow Alert In Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज करवट ले रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को लू से थपेड़ों से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। खास बात यह है कि गर्मी का ये दौर अभी थमने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटे में दिल्ली में सूरज की तपिश और बढ़ेगी। आईएमडी ने लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। यानी एक बार फिर दिल्लीवासियों को लू का प्रकोप झेलने के लिए तैयार होना पड़ेगा।
देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर एक बार फिर लौटने वाला है। कुछ दिनों की राहत के बाद अब आईएमडी ने फिर से पारा बढ़ने का संकेत दिया है।

यह भी पढ़ें – Weather update: भीषण गर्मी से जल्द मिलने वाला है छुटकारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली में जारी येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सूरज का सितम एक बार फिर बढ़ने वाला है। लू को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले 24 घंटे में दिल्ली में एक बार फिर पारा हाई होगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

15 मई तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप
मौसम विभाग ने बुधवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की संभावना जताई है और कहा है कि गर्मी का प्रकोप 15 मई तक जारी रह सकता है।

यही नहीं दिल्ली में बुधवार से शुक्रवार यानी तीन तक भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को जब तक जरूरी ना हो घरों से बाहर ना निकलने की भी सलाह दी गई है।
मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में तापमान बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान असानी के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में पुरवा हवा चल रही है, हालांकि उन्होंने कहा है कि हवा में नमी का स्तर बढ़ने से परेशानी हो सकती है।

बता दें कि, दिल्ली की सफदरगंज वेधशाला में बीते दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल के इस समय के लिहाज से सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।

यह भी पढ़ें – Alert Weather News: हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी, 13 मई तक पड़ेगी भीषण गर्मी

Hindi News / National News / दिल्ली फिर झुलसाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो