यह भी पढ़ें – Weather update: भीषण गर्मी से जल्द मिलने वाला है छुटकारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली में जारी येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सूरज का सितम एक बार फिर बढ़ने वाला है। लू को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले 24 घंटे में दिल्ली में एक बार फिर पारा हाई होगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 15 मई तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप
मौसम विभाग ने बुधवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की संभावना जताई है और कहा है कि गर्मी का प्रकोप 15 मई तक जारी रह सकता है।
यही नहीं दिल्ली में बुधवार से शुक्रवार यानी तीन तक भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को जब तक जरूरी ना हो घरों से बाहर ना निकलने की भी सलाह दी गई है।
बता दें कि, दिल्ली की सफदरगंज वेधशाला में बीते दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल के इस समय के लिहाज से सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।
यह भी पढ़ें – Alert Weather News: हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी, 13 मई तक पड़ेगी भीषण गर्मी