scriptलक्षद्वीप को लेकर IMD का अलर्ट, जानिए कहां होगी बारिश और कहां छाएगा घना कोहरा | Weather Update Light to Moderate rainfall In Lakshadweep Next 48 Hour Weather Forecast | Patrika News
राष्ट्रीय

लक्षद्वीप को लेकर IMD का अलर्ट, जानिए कहां होगी बारिश और कहां छाएगा घना कोहरा

Weather Forecast Rain : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में लक्षद्वीप,तमिलनाडू, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Jan 10, 2024 / 09:24 pm

Anand Mani Tripathi

weather_update_light_to_moderate_rainfall_in_lakshadweep_next_48_hour_weather_forecast.png

Weather forecast Rain : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने नया अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटे में लक्षद्वीप,तमिलनाडू, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस समय केरल के तटीय क्षेत्र पर एक चक्रवात बन रहा है। इसके कारण इस इलाके में बारिश की संभावना बन रही है। पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में भी एक चक्रवात बन रहा है। चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडू में छिटपुट बारिश होगी। इसके अलावा गोवा, मध्यप्रदेश, गुजरात, कोंकण और महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश की संभावना है।

गुलमर्ग को बर्फबारी का इंतजार
मौसम में उठापटक जारी है। कहीं सर्दी सितम ढा रही है तो कहीं बर्फ का इंतजार हो रहा है। गुलमर्ग से लेकर शिमला तक को बर्फबारी का इंतजार है। कुफरी में मंगलवार को बर्फ गिरी है लेकिन केदारनाथ में अभी पहाड़ियां खाली हैं।

सीकर में सबसे कम रहा तापमान
सर्दी का सितम जारी है। पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तरप्रदेश का तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच उठापटक कर रहा है। पूर्वी राजस्थान के सीकर में सबसे न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया है। वहीं मध्यप्रदेश और बिहार का तापमान सामान्य बना हुआ है।

11 और 12 जनवरी को घना कोहरा
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि 11 और 12 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और राजस्थान का इलाका शामिल है। सुबह के समय पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 से 15 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा। इसके बाद कोहरे का प्रभाव खत्म होने लगेगा।

Hindi News / National News / लक्षद्वीप को लेकर IMD का अलर्ट, जानिए कहां होगी बारिश और कहां छाएगा घना कोहरा

ट्रेंडिंग वीडियो