सितंबर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
अगस्त में गर्मी की मार झेलने के बाद सितंबर में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। IMD ने 2 सितंबर से ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और चरम दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट से भारी बारिश जारी रहने की भी संभावना है।
कैसा रहेगा ओडिशा का हाल
इस वर्ष ओडिशा के 11 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। यहां के लोग गर्मी से त्रस्त हैं। लेकिन यह स्थिति 1 सितंबर से बदल जाएगी और सितंबर के पहले सप्ताह से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने की भविष्यवाणी की गई है।
IMD का अलर्ट जानिए
मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्य जैसे असम और मेघालय में 1 सितंबर को भारी बारिश होने की अनुमान है। इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अंडमान और निकोबार में अगले पांच दिन भारी बारिश के अनुमान बारिश होगी।
वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां तीन सितंबर को गर्जन के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य भारत की बात करें तो छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दो और तीन सितंबर को बहुत तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में दो सितंबर तक और केरल में एक सितंबर को मध्यम से भारी बारिश होने के अनुमान हैं।
घाटी में बदलेगा मौसम का मिजाज
जम्मू—कश्मीर में दो सितंबर से मौसम में परिवर्तन आ कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के उपनिदेशक डॉ मुख्तार ने कहा कि घाटी के वायुमंडल में मौजूद पश्चमी विक्षोभ 2 सितंबर को सक्रिय हो रहा है। इसके चलते घाटी के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के राज्यों में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।