पहाड़ों पर बदल रहा है मौसम
पहाड़ों पर मौसम बदल रहा है। बर्फबारी और बारिश से पारा गिरने लग गया है। अब धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी तेज होगी। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से पारा गिर गया है। वहीं बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। इसके अलावा जम्मू-कशमीर के भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश बर्फबारी का संभावना है।
दिल्ली पांच सालों में बना भारत का सबसे प्रदूषित शहर, सुबह-सुबह धुंध की चादर, AQI 400 पार
इन राज्यों में चार दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक के इलाकों में तीन से छह नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप, केरल, तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है। इसके अलावा, सात नवंबर से उत्तरी हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे रहा है।