scriptपहाड़ों पर बदल रहा है मौसम, बर्फबारी के चलते बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट | Weather is going to change in the mountains, cold will increase due to snowfall, rain alert in these states | Patrika News
राष्ट्रीय

पहाड़ों पर बदल रहा है मौसम, बर्फबारी के चलते बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

नवंबर की शुरू में मौसम करवट बदलने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो इस महीने बारिश होने की भी संभावना है। पहाड़ों पर बर्फबारी पहले से ही जारी है।

Nov 03, 2023 / 08:37 am

Shaitan Prajapat

cold_in_delhi_87.jpg

Weather Forecast : देशभर में मौसम करवट ले रहा है। दिल्ली सहित कई राज्यों में सुबह और शाम को हल्की हल्की ठंड महसूस होने लग गई है। हालांकि दिन में धूप पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। जैसे जैसे सर्दी दस्तक दे रही है वैसे वैसे दिल्ली की आबो हवा भी बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। पहाड़ों पर मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। इसके अलावा कुछ राज्यों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। दिवाली से पहले सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी।


पहाड़ों पर बदल रहा है मौसम

पहाड़ों पर मौसम बदल रहा है। बर्फबारी और बारिश से पारा गिरने लग गया है। अब धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी तेज होगी। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से पारा गिर गया है। वहीं बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। इसके अलावा जम्मू-कशमीर के भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश बर्फबारी का संभावना है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली पांच सालों में बना भारत का सबसे प्रदूषित शहर, सुबह-सुबह धुंध की चादर, AQI 400 पार



इन राज्यों में चार दिनों तक होगी बारिश

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक के इलाकों में तीन से छह नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप, केरल, तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है। इसके अलावा, सात नवंबर से उत्तरी हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे रहा है।

यह भी पढ़ें

Explainer: प्रदूषित वायु सबसे पहले शरीर के किस हिस्से पर हमला बोलता है और यह क्यों जान पर बन आती है?

Hindi News / National News / पहाड़ों पर बदल रहा है मौसम, बर्फबारी के चलते बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो