scriptVoter ID Card: वोटर लिस्ट से कट गया है नाम तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाही | Voter ID Card: If your name has been deleted from voter list, then complain like this, action will be taken immediately | Patrika News
राष्ट्रीय

Voter ID Card: वोटर लिस्ट से कट गया है नाम तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाही

Voter ID Card: वोट डालने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। इसके बाद ही आप वोटिंग कर सकते है। यदि वोटर लिस्ट से आपका नाम कट गया है तो आप मतदान नहीं कर सकते।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 01:57 pm

Shaitan Prajapat

Voter ID Card
Voter ID Card: वोट डालना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है। यह लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। वोटिंग से जनता अपने प्रतिनिधि चुनती है, जो उनकी समस्याओं को समझकर हल निकालते हैं। हर व्यक्ति का वोट देश की दिशा और दशा तय करता है। यह जनता को सरकार में भागीदार बनाता है। सही उम्मीदवार को वोट देकर हम बेहतर नीतियां और नेतृत्व सुनिश्चित कर सकते हैं। यदि हर व्यक्ति वोट डाले, तो समाज की समस्याएं और जरूरतें सरकार तक सही तरीके से पहुंचेंगी।

संबंधित खबरें

वोटर लिस्ट से नाम कट जाए तो क्या करें

वोट डालने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। इसके बाद ही आप वोटिंग कर सकते है। यदि वोटर लिस्ट से आपका नाम कट गया है तो आप मतदान नहीं कर सकते। ऐसे में आपको परेशानी होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। आपकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी।

ऑनलाइन ऐसे करें शिकायत

किसी भी चुनाव से पहले आपका नाम मतदाता सूची से कट गया हो तो आप इस बारे में आपको शिकायत दर्ज करनी चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं।
-सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक साइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
-इसके बाद ‘Register Complaint’ या ‘Share Suggestion’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपको वहां अपना अकाउंट बनाना होगा।
-यदि पहले से अकाउंट है तो लॉगिन कर लें।
-इसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

गांव के लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’!


BLO से कर सकते हैं शिकायत

ऑनलाइन के अलावा आप अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर यानी BLO से मिल सकते हैं। BLO से मिलकर आप एक पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फाॅर्म 6 भरकर जमा करवाना होगा। इसके बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा। नाम जुड़ने के बाद आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते है।

क्यों जरूरी है हर वोट?

हर वोट की कीमत: कभी-कभी चुनाव सिर्फ एक-एक वोट से तय होते हैं। आपका वोट निर्णायक हो सकता है।
समानता का अधिकार: वोटिंग से सभी वर्गों को अपनी आवाज उठाने का मौका मिलता है।
जिम्मेदारी का निर्वहन: यह दिखाता है कि आप अपने देश और समाज के प्रति गंभीर हैं।

युवाओं के लिए संदेश

युवाओं को विशेष रूप से वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं। उनकी भागीदारी से विकास की रफ्तार तेज होती है। आपका एक वोट, देश के भविष्य की तस्वीर बदल सकता है। इसलिए, अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें।

Hindi News / National News / Voter ID Card: वोटर लिस्ट से कट गया है नाम तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाही

ट्रेंडिंग वीडियो